prashant kishore slams congress and noted out 4 points which help bjp to gets landslide victory in rajasthan madhya pradesh chhattisgarh assembly elections | प्रशांत किशोर ने BJP की जीत के बताए 4 बड़े कारण, कांग्रेस को दे डाली ये नसीहत
नई दिल्लीPublished: Dec 04, 2023 09:22:00 pm
राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आए चुनावी नतीजों पर चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी को वोट मिलने के उन्होंने चार कारण बताए और विपक्षी दलों को कहा कि जब तक इसकी काट नहीं निकालेंगे तभी मोदी को हरा पाएंगे।
जन सुराज यात्रा निकाल रहे चुनावी रणनीतिकार ने प्रशांत किशोर ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना के विधानसभा चुनावों में से तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के चार बड़े कारण बताए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा को विपक्षी दल हराना चाहते हैं, ऐसे में उन्हें सबसे पहले ये समझना होगा कि उनकी ताकत क्या है। जब तक आप उनकी ताकत को पूरी तरह समझकर उससे बेहतर प्रयास नहीं करेंगे, तब तक लोग आपके ऊपर विश्वास नहीं जताएंगे और आपको वोट नहीं देंगे। भाजपा को जो वोट मिलता है, वो मोदी के ग्राफ के ऊपर-नीचे होने से नहीं मिलता है।