Entertainment
राज बब्बर को फैमिली नहीं मानतीं प्रिया? प्रतीक ने मां के खरीदे घर में लिए 7 फेरे, शादी में शामिल हुए ये खास लोग

03
प्रिया बनर्जी ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि ऐसी अफ़वाहें क्यों हैं कि फैमिली मेंबर्स मौजूद नहीं थे. हमारी फैमिली के लोग शादी-फंक्शन में थे, जिनमें मेरे पेरेंट्स, उनकी (प्रतीक) आंटी जिन्होंने मुझे पाला, प्रतीक के नाना-नानी और हर वह व्यक्ति जो मायने रखता था और परिवार था, हमारे साथ था.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @_prat)