PTET: Six Lakh Candidates Will Appear For Admission To 1.5 Lakh Seats – पीटीईटी : डेढ़ लाख सीटों पर एडमिशन के लिए छह लाख अभ्यार्थी देंगे परीक्षा

दो हजार परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

जयपुर।
राज्य के करीब छह लाख अभ्यार्थी बुधवार को प्री टीचर्स एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी ) (Pre Teachers Education Test (PTET)) देंगे। राज्य के सभी 33 जिलों में दो हजार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें राजधानी जयपुर के 181 परीक्षा केंद्र शामिल हैं। जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर दो वर्षीय परीक्षा के लिए 66838 व चार वर्षीय परीक्षा के लिए 18213 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा एक पारी में सुबह 11 बजे से दो बजे तक होगी। 1445 बीएड कॉलेजों की डेढ़ लाख सीटों पर एडमिशन के लिए यह परीक्षा हो रही है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यार्थियों को अपने साथ अपना फोटो पहचान पत्र,आवेदन की प्रति और फीस चालान की प्रति भी साथ लानी होगी। साथ ही एक नवीनतम रंगीन फोटो भी साथ लाना आवश्यक होगी।
पुलिस बल तैनात रहेगा
एग्जाम सेंटर्स पर पुलिस की तैनातगी की जा रही है। इसके लिए सभी थानों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर संबंधित थानाधिकारी की ओर से कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे। नकल की शिकायत मिलने पर पुलिस वहीं से गिरफ्तार कर सकेगी।
कोविड प्रोटोकॉल पर फोकस
कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहन कर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षार्थी का हाथ सेनेटाइज करने के बाद ही उसे अंदर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा कक्ष में भी सामाजिक दूरी के नियम की पालना पर फोकस किया जाएगा।