दिलजीत दोसांझ पर चढ़ा ‘पुष्पा भाऊ’ का रंग, चंडीगढ़ कंसर्ट में बैन गाने गाकर दिखाए तेवर- ‘साला नहीं झुकेगा तो…’
नई दिल्ली: दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट को लेकर पहले से काफी विवाद था. उन्हें कड़े प्रतिबंधों के बीच चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को कंसर्ट करने की अनुमति मिली, तो चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उन्हें लाइव शो के दौरान शराब या नशे से जुड़े सॉन्ग न गाने के लिए कहा, मगर उन्होंने कंसर्ट की शुरुआत में ही ‘पंज तारे ठेके उते बेके तारया नी’ गाकर आयोग की सलाह को धता बता दिया.
दिलजीत दोसांझ ने कंसर्ट में प्रतिबंधित गाने गाए. आयोग का मनाना था कि छोटे बच्चों पर शराब से जुड़े गानों का बुरा असर पड़ सकता है. सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने उन्हें ‘पटियाला पैग’ और ‘5 तारा’ जैसे सॉन्ग गाने से रोका था, मगर सिंगर अपने चिर-परिचित अंदाज में दिखे. उन्होंने पाबंदियों को धता बताते हुए वही गाने गाए, जिनके गाने पर मनाही थी.
शतरंज के विश्व चैंपियन गुकेश के नाम किया चंडीगढ़ शोदिलजीत दोसांझ ने अपना चंडीगढ़ शो गुकेश के नाम किया, जिन्होंने शतरंज का वर्ल्ड कप जीतकर देश का मान बढ़ाया है. लाइवहिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर ने बताया कि गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देखा था, जो उन्होंने इसे पूरा किया. उन्होंने अपनी मुसीबतों का जिक्र किया, जिसका सामना उन्हें हर रोज करना पड़ता है. उन्होंने विवादों के बीच अपना एक नया गाना रिलीज किया है, जो काफी चर्चा में है. सिंगर को चंडीगढ़ कंसर्ट से पहले हैदराबाद कंसर्ट में एडवाइजरी मिली थी, जिसका जवाब उन्होंने अपने अंदाज में गाकर दिया था. उन्होंने ‘पुष्पा’ के अंदाज में डायलॉग बोलते हुए अपने तेवर दिखाए. वे बोले कि जब साला नहीं झुकेगा, तो जीजा झुक जाएगा?
निहंगों की पंजाबी गायकों को चेतावनीनिहंग बाबा धर्म सिंह अकाली पहले ही पंजाबी गायकों को अश्लील, शराब से जुड़े गाने न गाने की हिदायत दे चुके हैं. निहंगों की चेतावनी है कि अगर किसी ने शहीदी सप्ताह के दौरान नशे, शराब या अश्लील गाने गाए, तो उन्हें कड़ सबक सिखाया जाएगा.
Tags: Diljit Dosanjh
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 23:38 IST