QS MBA Rankings 2024: IIM बैंगलोर देश के टॉप बिजनेस स्कूल में शामिल, ग्लोबल लिस्ट में 10 अन्य संस्थान, देखें यहां पूरी लिस्ट
QS MBA Rankings 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर भारत का टॉप बिजनेस स्कूल है और ग्लोबल MBA और बिजनेस मास्टर के लिए क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (WUR) 2024 में 48वें स्थान पर है. स्टैनफोर्ड GSB के MBA को सूची में टॉप स्थान मिला है जबकि व्हार्टन स्कूल और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल को दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है. एशिया के टॉप 250 संस्थानों में 10 भारतीय MBA कॉलेज शामिल हैं.
एमबीए प्रोग्राम के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी गई है. QS ग्लोबल फुल-टाइम एमबीए रैंकिंग 2024 में, IIM बैंगलोर ने 2023 रैंकिंग में 50वें से अपनी रैंक में सुधार किया है और 2024 में 48वें स्थान पर पहुंच गया है. IIM अहमदाबाद और IIM कलकत्ता को क्रमशः 53वें और 59वें स्थान पर रखा गया है. रोजगार के लिहाज से दो भारतीय एमबीए संस्थान दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक हैं. IIM बैंगलोर ग्लोबल लेवल पर 39वें और एशिया में चौथे स्थान पर है. इसके बाद IIM कलकत्ता 46वें और एशिया में सातवें स्थान पर है.
आईआईएम अहमदाबाद और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस को क्यूएस एंटरप्रेन्योरशिप और एलुमनाई आउटकम इंडिकेटर के लिए टॉप 50 में रखा गया है. IIM अहमदाबाद को 33वां, एशिया में दूसरा स्थान दिया गया है. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस को 43वां, एशिया में पांचवां सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है. निवेश पर रिटर्न के मामले में IIM बेंगलुरु टॉप 50 में एकमात्र भारतीय एमबीए है, जिसमें इसे 31वीं रैंक पर रखा गया है. क्यूएस 28 विशिष्ट बिजनेस मास्टर की रैंकिंग भी करता है, जिसमें मैनेजमेंट में 17 मास्टर, फाइनेंस में पांच मास्टर, बिजनेस एनालिटिक्स में तीन मास्टर, मार्केटिंग में दो मास्टर और सप्लाई चैन मैनेजमेंट में एक मास्टर शामिल है.
IIM बैंगलोर मैनेजमेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ मास्टर है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग पर एक बयान में कहा गया है कि अपने असाधारण पूर्व छात्रों के रिजल्टों के कारण यह विश्व स्तर पर 31वें स्थान पर है, जिसमें यह 10वें स्थान पर है. IIM कलकत्ता को टॉप 100 में बिजनेस एनालिटिक्स में भारत के सर्वश्रेष्ठ मास्टर के लिए स्थान दिया गया है. यह इस कार्यक्रम के लिए 61-70 बैंड में आता है, आईआईएम उदयपुर सप्लाई चैन मैनेजमेंट प्रोग्राम में अपने मास्टर के लिए 51+ रैंक पर है.
क्यूएस ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2024: भारतीय संस्थान
48. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बैंगलोर
53. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद
59. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता
78. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
151-200. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) इंदौर
151-200. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ
151-200. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) उदयपुर
201-250. अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान दिल्ली
201-250. प्रबंधन विकास संस्थान गुड़गांव
201-250. एक्सएलआरआई- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
251. अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान – कोलकाता
ये भी पढ़ें…
सेना में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, ग्रेजुएट बिना देर किए करें आवेदन, 2.17 लाख मिलेगी सैलरी
यूपी पुलिस में ASI बनने पर कितनी मिलती है सैलरी, क्या-क्या है सुविधाएं? जानें पॉवर, वर्किंग स्टाइल
.
Tags: IIM, IIM Ahmedabad
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 09:33 IST