Anju Nasrullah Love Story, anju latest news, bharat ki anju kon hai, anju husband name | Anju Love Story: राजस्थान की अंजू सगाई करने पहुंची पाकिस्तान, पति से कहकर गई थी जयपुर जा रही हूं, प्रेमी ने बताई सच्चाई

जयपुरPublished: Jul 24, 2023 07:43:19 am
Anju Nasrullah Love Story: राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली अंजू रफाइल अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची गई। यह कहानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी से मिलती-जुलती है।
अंजू और उसका पति अरविंद
Anju Nasrullah Love Story: राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली अंजू रफाइल अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची गई। यह कहानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी से मिलती-जुलती है। हालांकि जहां सीमा भारत अवैध तरीके से आई है वहीं अंजू वीजा लेकर कानूनी तरीके से पाकिस्तान गई हैं।
राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में रही अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे पिता के पास हैं। ‘राजस्थान पत्रिका’ को अंजू के पति अरविंद ने बताया कि हम दोनों की शादी 2007 में हुई थीं। पत्नी गुरुवार को घर से अचानक चली गई थीं। उसने पत्नी को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया। दो दिन पहले जब उसका सोशल मीडिया पर कॉल आया तो मुझसे कहा कि बात नहीं हो पाएगी। सिर्फ सोशल मीडिया पर कॉल होगा।