Rajasthan

Rajasthan Ayush NEET-UG 2024 counseling schedule released for state quota seats, online registration till 08 September

शक्ति सिंह/कोटा. राजस्थान आयुष यूजी/पीजी काउंसलिंग बोर्ड ने आयुष कोर्सेज बीएएमएस/ बीएचएमएस/ बीयूएमएस/बीएनवाईएस की 85 प्रतिशत स्टेट कोटा सीटों का शेड्यूल वेबसाइट पर एक नोटिस द्वारा जारी कर दिया है. एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि नोटिस के अनुसार राज्य के गवर्नमेंट कॉलेज, प्राइवेट कॉलेज की 85 प्रतिशत सीटों और ऑल इंडिया कोटे में प्राइवेट कॉलेज की 15 प्रतिशत सीटों और एनआरआई सीटों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 03 से 08 सितंबर तक चलेंगे. 10 सितंबर को पीडब्ल्यूडी एनआरआई, डिफेन्स और पैरामिलिटरी कैंडिडेट्स की लिस्ट प्रकाशित होगी. जिन्हे अपने डाक्यूमेंट्स 10 सितंबर को आयुष भवन-रूम नंबर 107- 212-214, सेक्टर 26 प्रताप नगर जयपुर वेरीफाई करवाने होंगे.

मिश्रा ने बताया कि 13 सितंबर को काउंसलिंग प्रथम राउंड के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. इसके पश्चात चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. जो कि 14 सितंबर से 16 सितंबर के मध्य चलेगी. चॉइस फिलिंग हेतु काउंसलिंग फीस 25,000/-रुपये भी कैंडिडेट्स को जमा करवाना है जो कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग द्वारा की जा सकेगी.

इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत18 सितंबर को काउंसलिंग बोर्ड प्रोविशनल रिजल्ट की सूचना जारी कर देगा और 19 सितंबर शाम को ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद कैंडिडेट्स की रिपोर्टिंग और जॉइनिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जो चरणबद्ध शेड्यूल द्वारा संपन्न की जाएगी. कैंडिडेट्स को अपना डाउनलोडेड अलॉटमेंट लीटर, अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स और सिक्योरिटी डिपाजिट के पश्चात शेष कॉलेज की फीस (डिमांड ड्राफ्ट चेयरमैन, आयुष यूजी एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड, जयपुर के पक्ष मे देय या ऑनलाइन मोड में), एप्लीकेशन फॉर्म और सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की 2 सेट्स में सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अपनी रैंक और नियत दिवस के अनुसार आयुष भवन-रूम नंबर – 214, सेक्टर 26 प्रताप नगर , जयपुर पर व्यक्तिगत रूप मे उपस्थित होना पड़ेगा.

Tags: Education news, Kota news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 17:13 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj