राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ मिली गोली मार देने की धमकी, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप
जयपुर. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मार देने की धमकी मिली है. यह धमकी उनको किसी अज्ञात शख्स ने मोबाइल पर दी है. शख्स ने उनको मोबाइल कर सीधा बोला है कि ‘गोली मार दूंगा’. सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष को धमकी मिलने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. राठौड़ फिलहाल दिल्ली में है. उन्होंने वहां संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. राठौड़ को धमकी मिलने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी ली है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आज जब वे संसद भवन से निकले थे उसी दौरान यह धमकीभरा फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने सीधे गोली मारने की धमकी दी है. मदन राठौड़ ने बताया कि फोन करने वाले ने इससे पहले अनर्गल गालियां दी. फिर बोला गोली से मार दूंगा. राज्यसभा में इसलिए आए हो क्या? शख्स ने करीब 2 मिनट तक उनको धमकाया. इस संबंध में दिल्ली स्थित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 13:03 IST