Rajasthan Board 12th Result: मैकेनिक की बेटी ने बोर्ड की परीक्षा में लहराया परचम, IAS बनना है सपना
भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के एक मैकेनिक की बेटी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बाहरवीं की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान हासिल करके इतिहास रच दिया है. राधा चौधरी की अंक तालिका में महज 3 अंक कटे है. राधा चौधरी के पिता लाभूराम रेलवे में एसी मैकेनिक है और उनकी मां झीमा देवी गृहणी हैं. राधा का सपना यूपीएससी क्रेक करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना है. वह अपने गांव बायतु के युवा आईपीएस जगदीश बांगड़वा को अपना आदर्श मानती है और वह उनके जैसा बनना चाहती है.
राधा के अंग्रेजी में 98, हिंदी में 99, फिजिक्स में 100, केमेस्ट्री में 100 और मैथ्स में 100 नंबर आए है. राधा मयूर नोबल एकेडमी की स्टूडेंट है. राधा की सफलता से पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है. राधा के मुताबिक वह नियमित रूप से 10 घंटे पढ़ाई करती थी. वह बताते है कि माता-पिता के साथ साथ गुरुजनों के आशीर्वाद से वह जिले में दूसरा पायदान हासिल किया है.
सीएम ने सभी को छात्रोें दी बधाईआपको बता दें कि इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है. आरबीएसई 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा है. राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को सीएम भजनलाल शर्मा ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के उज्जव भविष्य की कामना की.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 13:59 IST