Rajasthan cabinet to be reshuffle again CM Ashok Gehlot gave indication Sachin Pilot Camp Congress rjsr

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में एक बार फिर गहलोत मंत्रिमंडल (Gehlot Cabinet) में फेरबदल हो सकता है. सीएम गहलोत ने पीसीसी की बैठक में इस बात के संकेत दिये हैं. हाल ही में हुये गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार में सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों को जगह नहीं मिल पाई थी. लिहाजा उनमें नाराजगी है. उनकी इस नाराजगी को दूर करने और मंत्रिमंडल में एडजस्ट करने के लिये एक बार फिर से मंत्रिमंडल में फेरबदल संभावित है. हाल ही में हुये गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार में बसपा से कांग्रेस में आये 6 विधायकों में से भी केवल राजेन्द्र गुढ़ा को ही जगह मिल पाई है.
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन की उपस्थिति में हुई पीसीसी की बैठक में सीएम गहलोत ने इस बात के संकेत दिये हैं. बैठक में सीएम गहलोत ने गत वर्ष आये सियासी संकट को याद करते हुये कहा बताया कि जिन लोगों ने संकट के समय सरकार का साथ दिया उनकी नाराजगी दूर की जायेगी. गहलोत ने कहा कि हाईकमान का इशारा हुआ तो जल्द ही 6-8 महीने में मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है.
मंत्रियों को नसीहत, सही रूप से काम करें
महंगाई के खिलाफ आगामी 12 दिसंबर को कांग्रेस की ओर से दिल्ली में आयोजित की जाने वाली रैली की तैयारियों को लेकर हुई पीसीसी की इस बैठक में सीएम गहलोत ने मंत्रियों को नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि मंत्री सही रूप से काम करें. अगर मंत्रियों की रिपोर्ट खराब हुई तो आलाकमान उनके खिलाफ भी एक्शन ले सकता है.
अभी पार्टी में अंदरुनी खींचतान जारी है
सूत्रों का कहना है कि गहलोत के इन संकेतों के बाद राजस्थान कांग्रेस की अंदरुनी सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी अभी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं हो पाया है. सचिन पायलट गुट और अशोक गहलोत गुट में अंदरखाने सियासी खींचतान जारी है. सीएम गहलोत मौका मिलते ही संकट में साथ देने वाले निर्दलीय विधायकों को सरकार में एडजस्ट करेंगे.
पायलट गुट के पांच विधायक बनाने गये थे मंत्री
उल्लेखनीय है कि लंबी सियासी खींचतान के बाद पिछले दिनों हुये गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार में 12 नये मंत्री बनाये गये थे. वहीं तीन राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. इस विस्तार में पायलट गुट के पांच विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी. इनमें से तीन को कैबिनेट और दो को राज्यमंत्री बनाया गया था.
छह विधायकों को बनाया गया है सीएम का सलाहकार
वहीं बसपा से कांग्रेस में आये 6 विधायकों में से राजेन्द्र गुढ़ा को राज्यमंत्री बनाया गया था. अपने साथियों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से गुढ़ा भी नाराज बताये जा रहे हैं. उसके बाद कांग्रेस और निर्दलीय कुछ विधायकों को संतुष्ट करने के लिये उनमें से 6 को सीएम का सलाहकार बनाया गया था. अभी कुछ विधायकों को संसदीय सचिव बनाकर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास चल रहा है. लेकिन यह मामला अभी खटाई में बताया जा रहा है.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashok gehlot news, Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Rajasthan Congress, Rajasthan latest news, Rajasthan News Update