Rajasthan
Rajasthan congress crisis: sachin pilot new party against cm gehlot | सचिन पायलट के बैनर में हाथ की बजाय मशाल, नई पार्टी का इशारा, सियासी गलियारों में चर्चा
जयपुरPublished: May 16, 2023 03:47:06 pm
पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने जनसंघर्ष यात्रा के समापन पर किया नई पार्टी का इशारा, बैनर में हाथ की बजाय दिखी हाथ में मशाल, सियासी गलियारों में होती रही चर्चा
जयपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा का समापन सोमवार को जयपुर में आमसभा से हुआ। कार्यक्रम के मंच और पंडाल तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भरा था लेकिन तेवर एकदम विपक्ष सरीखे। ऐसा लगा कि राज्य में विपक्ष की भूमिका अब कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों के धड़े ने संभाल ली है।