पत्रकारों के मैच में महापौर सौम्या गुर्जर ने लगाए चौंके – छक्के

निराला समाज जयपुर टीम।पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से प्रेस प्रीमियर लीग 2024 का शुभारंभ नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर , फर्स्ट इंडिया के सीईओ पवन अरोड़ा ने किया। महापौर सौम्या गुर्जर ने इस अवसर पर बेटिंग भी की। इस दौरान बालिंग की फर्स्ट इंडिया के भारत भूषण दिक्षित ने। फिल्डिंग की प्रेस क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा और महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने। विकिट कीपर रहे प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राठौड़।
पहला मैच फर्स्ट इंडिया रेड और न्यूज 18 के बीच खेला गया। फर्स्ट इंडिया ने टास जीतकर 5 विकट खोकर समाचार लिखे जाने तक 20 ओवर में 202 रन बनाए।
पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा पहला मैच 9 बजे फर्स्ट इंडिया रेड और न्यूज 18 खेला जा रहा है तथा दूसरा मैच टाइम्स ऑफ इंडिया और समाचार जगत के बीच खेला जाएगा।
इस अवसर पर महापौर सौम्या गुर्जर ने पत्रकारों के लिए स्पोर्ट्स क्लब बनाए जाने की इच्छा जाहिर की।
महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि मैंने 20 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक केएल सैनी स्टेडियम ओर आरसीए ग्राउंड में होंगे।

इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर की इच्छानुसार पार्षदों के भी दो मैच पत्रकारों के साथ होंगे।एक मैच मेल ओर एक फीमेल पत्रकारों के बीच होगा। महिला पत्रकारों की टीम तैयार करने की जिम्मेदारी कार्यकारिणी सदस्य मोनिका शर्मा को सौपी गई है।