Canada Visa cancellation rule| Canada Visa denial rule| Canada Visa Bill introduced| Canada Parliament| Canada Visa rule against india| Canada student Visa| Canada Visa apply process| Canada Visa news in hindi| Indians In Canada

Last Updated:November 04, 2025, 16:30 IST
Canada में प्रवासियों के लिए Visa Rules बदलने की प्लानिंग शुरू हो गई है. इसके लिए संसद में विधेयक भी पेश हो चुका है, जिसकी वजह से विदेश में रह रहे भारतीयों के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. नए नियम अस्थाई वीजा धारकों को ज्यादा डरा सकते हैं.
कनाडा में बदलने वाले हैं वीजा नियम
ओटावा: कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए वीजा से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्ने सरकार जल्द ही देश के वीजा नियमों में बदलाव करने जा रही है. हाल ही में कनाडा की संसद में ये विधेयक पेश भी हो गया है. विधेयक को लेकर अगर आप भी चिंता में हैं तो जान लें कि इसके जरिए कनाडा की सरकार का आखिर प्लान क्या है और इससे कौन-कौन प्रभावित होने वाला है? दिलचस्प बात ये भी है कि वीजा को लेकर कनाडा के नए नियमों में अमेरिका की भूमिका भी सामने आई है.
कनाडाई अधिकारी के हाथ में भारतीयों का भविष्य
दरअसल, वीजा पॉलिसी को लेकर कनाडा की संसद में जो बिल पेश हुआ है, उसका मकसद अथॉरिटी के हाथ में भारी पावर देना है. इस बिल के हिसाब से कनाडाई अधिकारी अस्थायी वीजा वाले भारतीय प्रवासियों को कभी भी डिपोर्ट करने का आदेश दे सकते हैं. उनके पास ये अधिकार भी होगा कि वो किसी को अस्थायी वीजा जारी करने से इनकार कर दें. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ज्यादातर भारत और बांग्लादेश से आए प्रवासी शामिल हैं.
अमेरिका की भूमिका आई सामने
सीबीसी न्यूज के मुताबिक इस वीजा पॉलिसी को तैयार करने में अमेरिका की भूमिका भी है, दावा किया जा रहा है कि कनाडाई अधिकारियों ने फर्जी वीजा आवेदनों की पहचान करने के लिए अमेरिकी संस्थाओं के साथ साझेदारी की है. इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा और कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी, अमेरिकी एजेंसियों के साथ मिलकर वीजा के नए नियमों को लागू करने के लिए एक फोर्स खड़ी की है.
अचानक Canada Visa Policy हुई सख्त
बता दें कि इससे पहले अगस्त में ओटावा ने भारतीय छात्रों के 74 प्रतिशत वीजा आवेदन रिजेक्ट कर दिए थे. दावा किया जा रहा है कि बीते कुछ महीनों में भारतीयों के लिए कनाडा वीजा पॉलिसी अचानक काफी सख्त हो गई है.
First Published :
November 04, 2025, 15:35 IST
homeworld
Canada Visa Rules: कनाडा में बदलने वाले हैं वीजा के नियम, जानें क्यों भारतीयों



