Rajasthan

Rajasthan most wanted criminal Ranjit Singh was arrested by Jaipur CID in Ujjain know whole story | राजस्थान के मोस्ट वांटेड अपराधी को जयपुर CID ने उज्जैन में धर दबोचा, जानिए पूरी कहानी

Jaipur CID Good Work : जयपुर सीआईडी शाबाश। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का मोस्ट वांटेड अपराधी रणजीत सिंह को जयपुर सीआईडी ने धर दबोचा। जानिए पूरी कहानी।

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी रणजीत सिंह पकड़ा गया। जयपुर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने लंबे समय से फरार 30 हजार रुपए के इनामी अपराधी रणजीत सिंह को धर दबोचा। मोस्ट वांटेड रणजीत सिंह के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर जयपुर सीआईडी टीम सक्रिय हो गई। इसके बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले उसको पकड़ लिया। राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम लगातार हार्डकोर और इनामी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। टीम को सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश रणजीत सिंह मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में फरारी काट रहा है। यह सूचना जिला चित्तौड़गढ़ से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह से पुख्ता की गई।

उज्जैन से धर दबोचा

सूचना पुख्ता होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन, पुलिस निरीक्षक रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल रमेश की टीम ने उज्जैन पहुंचकर वांटेड बदमाश रणजीत सिंह को णर दबोचा।

यह भी पढ़ें

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 22 अगस्त को सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ आएंगे, जानें उपराष्ट्रपति का सैनिक स्कूल से क्या है कनेक्शन

कई प्रकरण में लम्बे समय से वांछित

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी रणजीत सिंह को चित्तौड़गढ़ जिले की सदर थाना पुलिस को सौंपा गया है। आरोपी थाना लोहावट और ओसियां पर दर्ज हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के 3 प्रकरण में लम्बे समय से वांछित है। रणजीत सिंह के पकड़े जाने की सूचना उन्हें दी जा चुकी है।

हेड कांस्टेबल की अहम भूमिका

इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह की विशेष भूमिका रही। कुख्यात तस्कर कमल राणा की गिरफ्तारी में महावीर सिंह का अहम रोल था। टीम में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के साथ चित्तौड़गढ़ से अटैच कांस्टेबल रमेश शामिल है। मोस्ट वांटेड अपराधी रणजीत सिंह पुत्र लाल सिंह राजपूत निवासी बजरंगगढ़ थाना हथूनिया जिला प्रतापगढ़ का निवासी है।

यह भी पढ़ें

गुलाबीनगर जयपुर का पहला कलर फोटो कब खींचा गया था? Photo Exhibition में है दुर्लभ तस्वीरों का खजाना

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj