Rajasthan News: आठ लाख छात्राएं चढ़ेंगी ‘केसरिया साइकिल’, कांग्रेस ने कर दिया था काला, सरकारी कोष पर पड़ेगा करोड़ों का भार
जयपुर: सरकार लड़कियों के शिक्षा के लिए कई तरह की योजनाओं को लॉन्च करती रहती है. कभी पढ़ने वाली छात्रों को छात्रवृति दी जाती है तो कई राज्य सरकार बेटी को पढ़ाने पर अलग-अलग किस्तों में छात्रा के अकाउंट में पैसे जमा करती जाती है. छात्राएं आराम से घर से स्कूल आ पाएं, इसके लिए साइकिल का वितरण भी किया जाता है. राजस्थान सरकार प्रदेश की आठ लाख छात्रों को साइकिल वितरण करने जा रही है.
छात्राओं को मिलने जा रही साइकिल कई वजहों से चर्चा में है. इस बार सरकार द्वारा दी जाने वाली साइकिल का रंग केसरिया होने वाला है. ये साइकिल निशुल्क बांटी जाएगी. साइकिल के रंग को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान दिया है. उन्होंने साइकिल के रंग को लेकर कहा कि इसके पीछे कोई खास कारण नहीं है. आपको बता दें कि कांग्रेस से पहले वाली बीजेपी सरकार में भी छात्राओं को केसरिया साइकिल ही दी जाती थी. कांग्रेस ने इसका रंग काला कर दिया था.
शिक्षामंत्री ने दिया ऐसा बयानजहां शिक्षा मंत्री ने कहा कि साइकिल का रंग केसरिया करने की कोई ख़ास वजह नहीं है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केसरिया रंग शौर्य और वीरता का प्रतीक है. देश की आजादी से इस रंग का ख़ास रिश्ता है. इसके अलावा केसरिया रंग भगवान सूर्य का भी प्रतीक है. सूरज पूरी दुनिया को प्रकाश देता है. इस कारण ही उन्होंने साइकिल का रंग केसरिया किया है.
रंग बदलने पर आएगा इतना खर्चराजस्थान में साल 2011 से बालिकाओं को फ्री साइकिल देने की योजना शुरू की गई. लेकिन कई बार इसके रंग में बदलाव किया गया. कांग्रेस से पहले भी बीजेपी केसरिया साइकिल देती थी. कांग्रेस के राज में इसका रंग काला कर दिया गया. इस बार फिर रंग बदलने की वजह से सरकारी कोष पर पंद्रह करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा. इसे लेकर टेंडर जारी कर दिया गया है.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 13:45 IST