pakistan captain babar azam gave epic reply to reporter who asked that you never play in tough situation | ‘अहम मौकों पर आप नहीं चलते’, रिपोर्टर के सवाल पर बाबर आजम ने दिया करारा जवाब
नई दिल्लीPublished: Dec 13, 2022 03:19:51 pm
एक रिपोर्टर ने बाबर से पूछा, ‘आपकी परफॉर्मेंस को लेकर अगर बात करें, तो आप अहम मौकों में उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं, तो उसके ऊपर आप क्या कहेंगे?’ इसपर बाबर ने कहा, ‘देखें, जब करेंगे भी तो भी कहेंगे कि इसने आसान हालातों में ऐसा किया, और जब नहीं होता तो वो वैसे ही कहते हैं। मेरे ख्याल से जिस तरह ऑस्ट्रेलिया वाला मैच था, वो मेरे ख्याल से कोई नहीं, मैं ही खेला था।’

इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान पाकिस्तान को 26 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है। वहीं पाकिस्तान के हाथ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका निकल गया है। इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान बाबर से एक पत्रकार ने अजीबो-गरीब सवाल पूछा। जिसका पाकिस्तानी कप्तान ने मुंह तोड़ जवाब दिया।