Rajasthan University In Student Union Elections In Awareness Campaign To Increase Voting Percentage | Student Union Elections: बैनर नहीं चलेंगे.. ग्राउंड लेवल पर काम करो, छात्रहितों की लड़ाई लड़ो
जयपुरPublished: Jul 08, 2023 06:30:46 pm
Student Union Elections: छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में क्रेज तो हैं, लेकिन मतदान में दिलचस्पी नहीं रखते। इसके पीछे कई कारण हैं। छात्रनेताओं के पास न तो खास मुद्दे हैं न ही वे जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।
जयपुर। Student Union Elections: छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में क्रेज तो हैं, लेकिन मतदान में दिलचस्पी नहीं रखते। इसके पीछे कई कारण हैं। छात्रनेताओं के पास न तो खास मुद्दे हैं न ही वे जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। यहां तक मांगों को लेकर ज्ञापन भी देने जाते हैं तो फोटो खिंचाने तक ही सीमित रहते हैं। छात्रों का विश्वास जीतेंगे तो मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा। यह मानना है विवि के विद्यार्थियों का। छात्रसंघ चुनाव और छात्रनेता कैसा हो, इस विषय को लेकर राजस्थान पत्रिका परिचर्चा आयोजित की। इस दौरान विवि के छात्रों ने अपने-अपने विचार रखे।