Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर शुरू हुआ भारी बारिश का दौर, आज 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
जयपुर. राजस्थान में तूफानी बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है. औसत बारिश का आंकड़ा पूरा कर चुके राजस्थान में अब काले बादल किसानों और आम लोगों को डराने लगे हैं. मौसम विभाग ने आज भी पूर्वी राजस्थान के 9 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आज बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर में भारी बारिश हो सकती है. इसका येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश और ओडिसा के तट पर बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र और तीव्र होकर मार्क लोप्रशेर में बदल गया है. इसके कारण से आगामी 36 घंटों में इसके उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ने तथा तीव्र होकर डिप्रेशन बनने की प्रबल संभावना है. इसके कारण पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में आगले दो दिन के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में भी बारिश के आसारमौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है. इस इलाके के 9 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं. इनमें बाड़मेर, चूरू, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली जिला शामिल है. इन इलाकों में आज सामान्य बारिश हो सकती है. फिलहाल राजस्थान का तापमान लगभग एक ही जगह ठहरा हुआ है. रविवार को सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
जयपुर में रात को हुई मूसलाधार बारिशबारिश के इस तीसरे दौर में रविवार रात को जयपुर में बादल जमकर बरसे. हालांकि यह बारिश पूरे शहर में नहीं हुई लेकिन जहां-जहां भी हुई वहां सड़कें जलमग्न हो गईं. दोपहर में सांगानेर और मानसरोवर इलाके में बादल बरसे. उसके बाद देर रात को फिर छितराई हुई मूसलाधार बारिश का दौर चला. इससे सोमवार को सुबह गुलाबी सर्दी का अहसास होता रहा. जयपुर के अलावा पाली जिले में भी जोरदार बारिश हुई. पाली के सुमेरपुर में तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 07:02 IST