Rajasthan Weather Update IMD New Update Rain Forecast | Weather Update : आया मौसम विभाग का नया अपडेट, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update : बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से प्रदेश को अच्छी बरसात की उम्मीद थी मगर मेघ केवल चुनिंदा जगह ही बरसे। हाड़ौती अंचल में शनिवार रात से रविवार सुबह तक झमाझम बारिश हुई।
Rajasthan weather update : जयपुर। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से प्रदेश को अच्छी बरसात की उम्मीद थी मगर मेघ केवल चुनिंदा जगह ही बरसे। हाड़ौती अंचल में शनिवार रात से रविवार सुबह तक झमाझम बारिश हुई। कोटा जिले के रामगंजमंडी और झालावाड़ व बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र में चार इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। कोटा शहर में केवल बूंदाबांदी हुई। वहीं झालावाड़ में 102, झालरापाटन में 102, असनावर में 75, भीमसागर बांध में 114, मनोहरथाना 60 बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार छबड़ा क्षेत्र में 112 मिमी बरसात हुई। बूंदी, चित्तौड़गढ़ व बांसवाड़ा में भी अच्छी बरसात हुई। बांसवाड़ा के भूंगड़ा में शाम 5 बजे तक 30 मिमी व घाटोल में 19 मिमी बरसात दर्ज की गई। वहीं अजमेर में भी 12.5 मिमी बरसात हुई।