Miscreants created panic outside the club, rapid firing, Lawrence Vis | क्लब के बाहर बदमाशों ने मचाई दहशत, ताबड़तोड़ की फायरिंग, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
जयपुरPublished: Jan 29, 2023 11:16:20 am
जवाहर सर्किल थाना इलाके में शनिवार देर रात जयपुर एक क्लब के बाहर बदमाशों ने दहशत मचाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने 15 राउंड फायरिंग की और इसके बाद बेखौफ बाइक दौडाते हुए फरार हो गए।
क्लब के बाहर बदमाशों ने मचाई दहशत, ताबड़तोड़ की फायरिंग, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
जवाहर सर्किल थाना इलाके में शनिवार देर रात जयपुर एक क्लब के बाहर बदमाशों ने दहशत मचाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने 15 राउंड फायरिंग की और इसके बाद बेखौफ बाइक दौडाते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी की लेकिन बदमाशों का अभी तक पता नहीं चला। उधर जवाहर सर्किल स्थित एक क्लब पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य रितिक बॉक्सर ने ली।
पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में स्थित एक क्लब के बाहर दहशत फैलाई। देर रात करीब एक बजे बदमाश बाइक पर आए और क्लब के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने 15 राउंड फायर किए और बाइक दौड़ाते हुए वहां से चले गए। इससे एक बार तो क्लब के बाहर लोग डर गए और हड़कम्प मच गया। यह देख क्लब में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर थानाप्रभारी सुरेन्द्र सैनी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बदमाशों का मकसद क्या था और वह किसी पर हमला करने तो नहीं आए थे। बताया जा रहा है कि बदमाशों को मकसद क्षेत्र में दहशत फैलाना था। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि बदमाशों के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके।