Rajasthan
Ramprasad Meena Suicide: The case of Ram Prasad who committed Suicide | Ramprasad Meena Suicide Case: सोशल मीडिया पर मांगा जा रहा राम प्रसाद के लिए न्याय, हैशटैग रामप्रसाद न्याय मांगे ट्विटर ट्रेंडिंग टॉपिक्स में
जयपुरPublished: Apr 20, 2023 01:02:58 pm
जमीन विवाद से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने वाले राम प्रसाद का मामला चर्चा में है। यह सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है
Ramprasad Meena Suicide Case: सोशल मीडिया पर मांगा जा रहा राम प्रसाद के लिए न्याय, हैशटैग रामप्रसाद न्याय मांगे ट्विटर ट्रेंडिंग टॉपिक्स में
जयपुर। जमीन विवाद से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने वाले राम प्रसाद का मामला चर्चा में है। यह सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। हैशटैग रामप्रसाद मीणा को न्याय दो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ ट्वीट किए जा रहे हैं। लोग इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही हैशटैग रामप्रसाद न्याय मांगे ट्विटर ट्रेंडिंग टॉपिक्स में चल रहा है।