Reet exam 2021 big news internet terminated on 26 september for 12 hours in ajmer cgpg

अजमेर. राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET Exam 2021 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर है. रीट परीक्षा के मद्देनजर 26 सितंबर को अजमेर (Ajmer) जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने का सरकार ने फैसला लिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि मोबाइल इंटरनेट (Internet Service) सेवाएं, बल्क एसएमएस/एमएमएस और अन्य सोशल मीडिया (लैंडलाइन, मोबाइल फोन और लैंडलाइन ब्रॉडबैंड की वॉयस कॉल को छोड़कर) को 26 सितंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रद्द रहेंगी.
अजमेर के साथ राजस्थान के इन जिलों में भी इंटरनेट बंद रहेगा. आदेश के मुताबिक, जयपुर संभाग के अलावा सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, जयपुर ग्रामीण में इंटरनेट बंद रहेगा. जयपुर शहर में इंटरनेट बंद नहीं होगा. जयपुर ग्रामीण में सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक, अलवर में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक, दौसा में सुबह 6 से शाम 6 बजे, झुंझुनूं में सुबह 6 से शाम 6 बजे और सीकर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.

अजमेर मजिस्ट्रेट की ओर से यह आदेश जारी किया गया है.
सरकार ने किए खास इंतजाम
राजस्थान में 26 सितंबर को चार हजार सेंटर में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा. इस परीक्षा में 26 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. राजस्थान सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए रोडवोज की बसों में मुफ्त सफर करे की सुविधा दी है. साथ ही निजी बसों का भी इंतजाम किया गया है. परीक्षा वाले शहरों में राज्य सरकार ही इंदिरा रसोई के जरिए परीक्षार्थियों को मुफ्त में नाश्ता और खाना खिलाएगी.नकल कराने या पेपर लीक कराने वाले शिक्षकों- कर्मचारियों को सीधे बर्खास्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: टीना टाबी की बहन रिया डाबी बनेंगी IAS, UPSC में मिली 15वीं रैंक
सरकार ने लिए कई अहम फैसले
- प्रिंटिंग प्रेस से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्र ले जाने की प्रक्रिया में शामिल कर्मचारी इस दौरान अपने फोन का उपयोग नहीं कर सकते हैं. साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
- उम्मीदवार अपना मास्क परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेंगें. उन्हें परीक्षा केंद्र में अलग से मास्क वितरित किए जाएंगें.
- परीक्षा के दिन ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.
- इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों में भी उम्मीदवारों की चेकिंग के लिए अतिरिक्त कांस्टेबल, होमगार्ड और महिला पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.
- निजी संस्थानों में भी नकल को रोकने के लिए नियम बनाया गया है. संस्थान द्वारा किसी भी धोखाधड़ी में लिप्त पाया गया, तो तत्काल प्रभाव से उसकी मान्यता भी खत्म कर दी जाएगी.
- सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.