rented movie on amazon prime how many times can i watch subscription price and validity- अमेज़न प्राइम से रेंट पर लेते हैं फिल्म तो कितने दिन तक देख सकते हैं आप? कहां होती हैं ये Save
हाइलाइट्स
प्राइम पर रेंट की गई फिल्मों को पीले शॉपिंग बैग आइकन से मार्क किया जाता है.किराए पर ली गई फिल्में, किराए की तारीख से 30 दिनों तक आपकी वीडियो लाइब्रेरी में मौजूद रहती हैं.
OTT का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है, और भारत में नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज़्नी हॉट्स्टार, सोनी लिव जैसे प्लैटफॉर्म मौजूद हैं. इन OTT प्लैटफॉर्म पर वेब सीरीज़, फिल्में, टीवी शोज़ देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. लेकिन हम में से कई लोगों ने ये देखा होगा कि सब्सक्रिप्शन लेने के बाद भी फिल्मों को रेंट पर लेना पड़ रहा है. ये ऑप्शन खासतौर पर अमेज़न प्राइम पर देखा गया है.
प्राइम पर अब बड़ी संख्या में ऐसी फिल्में मौजूद हैं जो रेंट पर हैं, लेकिन इसे लेकर कई लोगों के मन में ये कंफ्यूजन रहती है कि आखिर रेंट पर लेने के बाद इन्हें कैसे देखा जा सकता है. कितने दिनों तक इसकी वैलिडिटी रहती है, और हर फिल्म के लिए अलग-अलग रेंट पे करना होता है या फिर एक केलिए लेने पर कई और फायदे मिल जाते हैं.
ये भी पढ़ें- गर्मी में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं फोन के साथ ये गलतियां, हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती है बैटरी
रेंट पर कैसे ले सकते हैं फिल्में?सेलेक्टेड प्राइम वीडियो टाइटल को सपोर्टेड डिवाइस पर प्राइम वीडियो वेबसाइट के ज़रिए या प्राइम वीडियो ऐप के माध्यम से किराए पर या खरीदे जा सकते हैं.
कैसे पता चलेगा कि वीडियो रेंट पर है?प्राइम वीडियो वेबसाइट पर जाकर प्राइम वीडियो ऐप में कैटलॉग ब्राउज़ करें, या किसी टाइटल को ढूंढने के लिए search का इस्तेमाल करें. जिस कंटेंट के लिए अडिशनल खरीदारी की जरूरत होती है, उसे होम पेज पर पीले शॉपिंग बैग आइकन से मार्क किया जाता है. तो अगली बार जब प्राइम वीडियो प्लैटफॉर्म पर आपको किसी फिल्म के पोस्टर पर येलो कलर का शॉपिंग बैग का साइन दिखे तो समझ जाएं कि ये रेंट पर है.
ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती
कहां सेव होती हैं रेंट की गई फिल्में?किसी टाइटल को खरीदने पर वह My Stuff में जुड़ जाता है और आमतौर पर यह आपके लिए डाउनलोड या स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन लाइसेंसिंग प्रतिबंधों या अन्य सीमित कारणों से ये कई बार Unavailable भी हो सकता है. किसी टाइटल को किराए पर लेने पर वह लिमिटेड टाइम के लिए यहां ऐड कर दिया जाता है.
रेंट पर लिया तो कितने दिन तक देख सकते हैं फिल्में?किराए पर ली गई फिल्में, किराए की तारीख से 30 दिनों तक आपकी वीडियो लाइब्रेरी में मौजूद रहती हैं. हालांकि, एक बार जब आप जब उसे प्ले कर कर लेते हैं, तो आपके पास इसे देखने के लिए कम से कम 48 घंटे का समय होता हैं. जानकारी के लिए बता दें कि कुछ टाइटल को देखने की अवधि लंबी भी हो सकती है.
Tags: Amazon Prime, Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 09:56 IST