Rishabh Pant Vijay Hazare Trophy: जो जिम्मेदारी विराट कोहली नहीं निभा रहे, उसके लिए सामने आए ऋषभ पंत, दांव पर लगा रहे करियर

Last Updated:January 07, 2026, 08:10 IST
Rishabh Pant IND vs NZ: भारतीय टीम 7 जनवरी को बड़ौदा में पहले वनडे के लिए इकट्ठा होने वाली है, लेकिन ऋषभ पंत टीम में जरा देर से शामिल होंगे. विकेटकीपर-बल्लेबाज को देर से रिपोर्ट करने की अनुमति दी गई है, ताकि वह दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के लीग राउंड के मैच पूरे कर सकें. लीग का आखिरी मैच 8 जनवरी को बेंगलुरु में है.
विराट कोहली और ऋषभ पंत
नई दिल्ली: ऋषभ पंत 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में देर से शामिल होंगे, क्योंकि वह 8 जनवरी को होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में भी दिल्ली की कप्तानी करेंगे. यहां बताना जरूरी हो जाता है कि अलूर में बीती शाम ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने रेलवे को एलीट ग्रुप डी के मैच में छह विकेट से हराकर पहले ही क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
दरअसल, 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम सात जनवरी को बड़ौदा में इकट्ठा होने वाली है, लेकिन ऋषभ पंत दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के लीग राउंड का आखिरी मैच खेलकर ही स्क्वॉड के साथ जुड़ेंगे, जो बेंगलुरु अलूर में 8 जनवरी को होना है. विराट कोहली भी दिल्ली की टीम का हिस्सा थे, लेकिन छह में से उन्होंने दिल्ली के लिए सिर्फ दो ही मैच खेले, जिसमें आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 और गुजरात के खिलाफ 77 रन की जोरदार पारियां शामिल रही.
इंजरी के चलते लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत को टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. अब भले ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया हो, लेकिन टीम में जगह बचाने के लिए उनके पास विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट को भुनाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है. पंत (28) ने अब तक छह मैच में 42.4 की औसत और 112.76 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं, उनके रन टीम के लिए महत्वपूर्ण मौकों पर आए हैं. साथ ही उन्होंने टीम का शानदार नेतृत्व भी किया है.
पंत घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं और टीम फिलहाल ग्रुप डी में पांच जीत के साथ 20 अंकों के साथ शीर्ष पर है. दिल्ली ने अब तक छह मैच खेले हैं और उनकी एकमात्र हार ओडिशा के खिलाफ हुई थी. लीग का उनका आखिरी मैच हरियाणा के खिलाफ है.
पंत को केएल राहुल के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में वनडे टीम में चुना गया है. फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से ही वह इस भूमिका में बने हुए हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन को उनसे ज्यादा तरजीह दी जाएगी, लेकिन चयन समिति ने पंत को ही टीम में बनाए रखा क्योंकि अगस्त 2024 के बाद से उन्हें वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है, इसलिए उन्हें टीम से बाहर करने का कोई कारण नहीं था.
ऋषभ पंत के अलावा श्रेयस अय्यर भी बड़ौदा देर से पहुंचेंगे, उन्होंने मंगलवार को जयपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुंबई को जीत दिलाई और आठ जनवरी को पंजाब के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी लीग मैच में भी खेलने के लिए तैयार हैं. अय्यर टीम की कप्तानी कर रहे हैं और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस उनकी फिटनेस पर नजर रख रहा है, क्योंकि पेट में अंदरूनी चोट और फिर सर्जरी से उबर रहे हैं और अक्टूबर 2025 से खेल से बाहर हैं.
About the AuthorAnshul Talmale
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 07, 2026, 08:10 IST
homecricket
जो जिम्मेदारी विराट नहीं निभा रहे, उसके लिए सामने आए पंत, दांव पर लगाया करियर



