RSMSSB CET: 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, जारी हो गया स्कोर कार्ड

Last Updated:February 18, 2025, 13:45 IST
RSMSSB CET Scorecard 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं. जिसे rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
Sarkari Result, RSMSSB CET Scorecard: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्कोर कार्ड जारी कर दिया.
RSMSSB CET Scorecard 2025: राजस्थान में RSMSSB CET ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है. राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB)की ओर से यह परीक्षा कराई गई थी. रिजल्ट के बाद अब स्कोर कार्ड जारी किया गया है. अब रिजल्ट के बाद RSMSSB ने CET ग्रेजुएशन लेवल स्कोरकार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अब अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं. सीधे डाउनलोड लिंक के माध्यम से उम्मीदवार आसानी से अपना स्कोरकार्ड पा सकते हैं. स्कोरकार्ड PDF फॉर्मेट में उपलब्ध है, जिसमें परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबर और उनके नंबर दिए गए हैं.
How to download RSMSSB CET Scorecard 2025: कैसे करें डाउनलोड जो भी अभ्यर्थी CET ग्रेजुएशन लेवल स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करना चाहते हों, वह rsmssb.rajasthan.gov.in से सीधे अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. यहां होम पेज पर Results टैब पर क्लिक करें. RSMSSB CET ग्रेजुएशन लेवल स्कोरकार्ड 2025 लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें. यहां पर अपनी जानकारी (रोल नंबर और जन्म तिथि)आदि दर्ज करें.इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको अपना स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
Trending Quiz: भारत से 27 गुना अधिक कमाते हैं कतर के लोग, दुनिया के टॉप 10 अमीर देशों में आता है नाम
RSMSSB CET Result 2025: कितने उम्मीदवार हुए पास राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा सीईटी ग्रेजुएशन लेवल का रिजल्ट हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. अब बोर्ड की ओर से इसका स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया गया है, जिसे इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
12वीं में 97%, JEE में नंबर 1 रैंक, अचानक IIT बॉम्बे छोड़ लिया ये फैसला
First Published :
February 18, 2025, 13:26 IST
homecareer
RSMSSB CET: 8 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, स्कोर कार्ड जारी