National

पटना से महज 27 किमी दूर है यह नया हवाई अड्डा, बिहार के विकास को मिलेगी ‘नई उड़ान’, जानिये पूरा प्लान

Agency: Bihar

Last Updated:February 18, 2025, 13:44 IST

Bihta Airport News: भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने बिहटा में नए एयरपोर्ट के निर्माण की मंजूरी दी है. इसको बनाने का कॉंट्रैक्ट रूस की कंपनी को मिला है और 2027 तक यह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा. बिहटा हवाई अड्ड…और पढ़ेंपटना से महज 27 KM दूर है यह नया एयरपोर्ट, बिहार के विकास को मिलेगी 'नई उड़ान'

बिहटा में नए एयरपोर्ट को मंजूरी, 459 सौ करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार

हाइलाइट्स

बिहटा में नये एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी, 2027 तक हो जाएगा तैयारबिहटा में बन रहा नया एयरपोर्ट, 459 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण.बिहार में पटना जिले के बिहटा में नए एयरपोर्ट को एएआई ने मंजूरी दे दी.पटना से बिहटा तक 2000 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड का भी प्लान.

पटना. भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने बिहटा में नए एयरपोर्ट के निर्माण की मंजूरी दे दी है. इस फैसले के तहत रूस की एक कंपनी को हवाई अड्डा निर्माण का ठेका गया है. इसके साथ ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मोड में पूरा किया जाएगा. बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का दबाव घटेगा. इस टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय में 3000 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी और यहां 10 विमान की पार्किंग हो सकेगी. ऐसा हो जाने से A 321, B-737-800 और A 320 जैसे विमानों को खड़ा किया जा सकेगा.

बता दें कि बिहटा से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए इसके रनवे के विस्तार की योजना पर भी काम चल रहा है. बड़े विमानों की आवाजाही के लिए इसके रनवे का विस्तार होना है. रनवे की लंबाई बढ़कर 3700 मीटर तक किए जाने की योजना पर मंथन जारी है. बिहटा हवाई अड्डा परियोजना के तहत बिहटा में नया एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड, इलेक्ट्रोनिक वर्क एयरपोर्ट सिस्टम, आईटी सिस्टम और सुरक्षा प्रणाली सहित व्यापक रखरखाव और संचालन कार्य दिया गया है. बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण वर्ष 2027 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

बिहार सरकार ने 108 एकड़ जमीन दीदरअसल, बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के साथ ही बिहार के विकास में एक नया पंख लग लगने वाला है. इस एयरपोर्ट का निर्माण भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा 459 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. रूस की एक कंपनी को इस परियोजना का कांट्रैक्ट सौंपा गया है, और इस परियोजना का लक्ष्य बिहार में एयर ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को बेहतर बनाना है. बिहार सरकार ने इसके लिए 108 एकड़ जमीन आवंटित की है, जिस पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा.

बिहार के आर्थिक विकास को रफ्तारयह एयरपोर्ट न केवल पटना शहर से जुड़ा रहेगा, बल्कि पूरे बिहार और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक नया हवाई यातायात केंद्र बनेगा. बिहटा एयरपोर्ट से विभिन्न प्रमुख शहरों की हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य के विकास में तेजी आएगी. इसके साथ ही, राज्य सरकार ने पटना से बिहटा एयरपोर्ट तक पहुंच को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है. 2026 तक सबसे लंबा एलिवेटेड रोड तैयार किया जाएगा, जो 2000 करोड़ रुपये की लागत से दानापुर से बिहटा तक निर्माणाधीन है. इस रोड के पूरा होने से, पटना और बिहटा के बीच यात्रा बहुत ही आसान और तेज हो जाएगी. इससे ना केवल यात्री ट्रैफिक को सुविधा होगी, बल्कि दोनों क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी.

कनेक्टिविटी में आएगी क्रांतियह परियोजना राज्य के विकास के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे बिहार में हवाई यातायात के क्षेत्र में सुधार होगा, साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इस एयरपोर्ट और एलिवेटेड रोड की मदद से बिहटा और आसपास के क्षेत्र में व्यवसायिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.

बिहटा एयरपोर्ट का प्लानबिहटा हवाई अड्डे पर एक समय में 3,000 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी और विमानों के लिए 10 पार्किंग-वे बनाए जाएंगे, ताकि A-321, B-737-800, A-320 किस्म के विमानों की पार्किंग हो सके. रनवे की लंबाई 3700 मीटर तक बढ़ाने की योजना है. अनुमान है कि 2027 के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

First Published :

February 18, 2025, 13:44 IST

homebihar

पटना से महज 27 KM दूर है यह नया एयरपोर्ट, बिहार के विकास को मिलेगी ‘नई उड़ान’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj