RSMSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दिए फोटो बदलने के निर्देश, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा
RSMSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं. इसमें बोर्ड ने अभ्यर्थियों से सभी तरह की फोटो आईडी में फोटो अपडेट करने को कहा गया है. बोर्ड ने यह निर्देश परीक्षा के दौरान पुराने फोटो से मिलान न होने पर जारी किए हैं. कहा गया है कि यदि अभ्यर्थी के मूल पहचान पत्र की फोटो का चेहरे यास प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान नहीं होगा, तो अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे मूल पहचान पत्र भी दिखाने पड़ते हैं. अभ्यर्थी इन पहचान पत्रों में बचपन की या पुरानी फोटो लगा देते हैं. जिससे उनकी वर्तमान फोटो से मिलान कर पाना कठिन होता है. इसलिए अभ्यर्थियों को निर्देश है कि वे लेटेस्ट फोटो ही लगाएं.
तीन साल पुरानी है फोटो, तो करें अपडेट
बोर्ड ने अपने निर्देश में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों के मूल पहचान पत्र में फोटो तीन साल या इससे अधिक पुरानी है, उन्हें इसे अपडेट करा लेना चाहिए. ताकि परीक्षा के समय प्रवेश पत्र में फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में लगी हुई फोटो से करने में कोई परेशानी न आए.
ये भी पढ़ें
UPSSSC Jobs : यूपी में महिला स्वास्थ्यकर्मियों की 5,272 वैकेंसी, शुरू हो गया आवेदन, 12वीं पास के लिए मौकाPolice bharti 2024 : सिपाही के 2000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से पहले कर दें आवेदन
Tags: Job and career, RSMSSB Recruitment
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 16:51 IST