भारत की सड़कों पर यूं नजर आई रशियन गर्ल, कभी तलाश रही थी देसी दूल्हा, वीडियो हुआ वायरल!
भारत में इन दिनों कई ऐसी विदेशी महिलाएं हैं, जो अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इनमें से कोई विदेशी महिला अपने देसी पति के साथ रोमांटिक अंदाज में वीडियो शेयर करता है, तो कोई पूरी तरह से भारतीय परिवेश को अपनाते हुए उससे जुड़ा वीडियो अपलोड करता है. साथ ही साथ ऐसे लोग जब हिंदी में बातें करते हैं, तो उनके इंडियन फैंस भी खुश हो जाते हैं. कुछ विदेशी महिलाएं तो भारतीय लड़के से शादी के लिए वीडियोज भी बनाती हैं. ऐसी ही एक महिला रशियन गर्ल दिनारा (Dinara) हैं, जो इंस्टाग्राम पर डिजीडोल (Dijidol) के नाम से मौजूद हैं. इनके वीडियो अक्सर वायरल होते हैं, लेकिन आज हम जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो थोड़ा हटके है. इस वीडियो में दिनारा भारत को अपना दूसरा घर बता रही हैं और तौलिया लपेटकर सड़कों पर निकल आई हैं.
वीडियो के मुताबिक, रशियन गर्ल दिनारा इन दिनों गुड़गांव में हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो उन्होंने शरीर पर तौलिया लपेट रखा है. आंखों पर काला चश्मा और बालों पर भी सफेद तौलिया है. वे कैटवॉक करती हुई सुबह-सुबह किसी मॉल के बाहर टहलती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही आस-पास से गुजर रहे लोगों को हैलो भी बोलती दिख रही हैं. हालांकि, उनके बगल से गुजर रही एक महिला ने उन्हें देखना तक भी उचित नहीं समझा और अपने में मस्त होकर आगे बढ़ गई. या फिर दिनारा का ये अंदाज उस महिला को शायद पसंद नहीं आया होगा. हालांकि, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर यह वीडियो जैसे ही शेयर हुआ, देखते ही देखते वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 14:54 IST