Entertainment
Salaar box office collection friday day 8 prediction prabhas film earn | Salaar Box Office: प्रभास की ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धूम, जमकर हो रही कमाई

Salaar Box Office Collection Day 8 Prediction: प्रभास की ‘सालार’ साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। ‘सालार’ जमकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है और रोजाना करोड़ों का कलेक्शन हो रहा है।
प्रभास की ‘सालार’, जो एक हफ्ते पहले 22 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज़ हुई थी, अब वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर एक नया लक्ष्य हासिल करने के साथ आगे बढ़ रही है। फिल्म ने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है साथ ही फिल्म ने भारत में 310 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया।
पहले हफ्ते हई इतनी कमाई
‘सालार’ ने रिलीज के पहले दिन 90.7 करोड़, दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05, चौथे दिन 42.50 करोड़, पांचवे दिन 24.9 करोड़ का कोराबर किया। वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क (Sacnilk) के रिपोर्ट के मुताबिक सालार ने रिलीज के छठे दिन ₹ 15.6 करोड़ का और सातवें दिन ₹ ₹ 12.1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
8वें दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
8वें दिन ‘सालार’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹ 2.77 करोड़ रुपए रहा। यानी शुक्रवार को कुल कमाई ₹ 310.77 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि यह अनुमानित आंकड़ा है। यह बदल भी सकता है।
यह भी पढ़ें