salaar box office collection saturday day 2 prabhas film earn storm | Salaar Box Office Collection Day 2: प्रभास की सालार ने दूसरे दिन तोड़े रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
Salaar Box Office Collection Day 2: प्रभास की फिल्म सालार 22 दिसंबर को रिलीज हो गई है। दूसरे दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर करोड़ों का कलेक्शन किया है।
‘सालार’ की जबरदस्त ओपनिंग
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सालार’ ने रिलीज के पहले दिन लगभग 90 करोड़ की ओपनिंग की । हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं, ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें बदलाव हो सकता है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो प्रभास की फिल्म ने पहले दिन 175 करोड़ की कमाई करके के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं ‘सालार’ ने ‘पठान’, ‘जवान’, ‘डंकी’ सहित कई फिल्मों को धूल चटाई है।
दूसरे दिन की इतनी कमाई
‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। सालार फिल्म ने आते ही कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन सालार ने ₹ 55.00 की कमाई की है। जो की आने आप में भारी कमाई है। जिसके साथ दो दिन में फिल्म की कमाई लगभग ₹ 145.70 करोड़ तक पहुंच गई है।
प्रियंका चोपड़ा को मिली नई कुर्सी, पति निक जोनास का आया ऐसा रिएक्शन
डंकी Vs सालार
21 दिसम्बर को रिलीज हुई शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी, प्रभास की ‘सालार’ को जबरदस्त टक्कर दे रही है। रिलीज के दूसरे दिन सालार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल आया है। फिल्म को वीकेंड का अच्छा फायदा मिल रहा है। साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर सालार एक फुल एक्शन पैक्ड फिल्म है जिसे देश भर के सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।