Samajik Suraksha Pension: पेंशन लाभुकों के लिए चिंतित है सरकार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए विशेष ग्राम सभाओं का होगा आयोजन
जालौर. जालौर जिले में 20 दिसंबर, शुक्रवार को सभी ग्राम पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के संबंध में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा. इस विशेष पहल का उद्देश्य पात्र व्यक्तियों को पेंशन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना और अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर कार्रवाई करना है.
वंचित लाभुकों को मिलेगा लाभ जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि ग्राम सभा के दौरान 1 अप्रैल 2022 से लेकर अब तक विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए पेंशन प्रकरणों की ग्रामवार सूची सार्वजनिक की जाएगी. यह सूची ग्राम पंचायत कार्यालयों के बाहर चस्पा भी की जाएगी. यदि सूची में ऐसे किसी पात्र व्यक्ति का नाम शामिल है, जिसकी पेंशन किसी कारणवश निरस्त कर दी गई है तो ग्राम पंचायत की अनुशंसा के साथ उस प्रकरण को संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी को पुनः अग्रेषित करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अपात्र पेंशनर्स की पहचान कर उनकी पेंशन निरस्त करने की अनुशंसा ग्राम सभा में की जाएगी.
उपलब्ध होगी वार्षिक सत्यापन की सुविधा इसके अतिरिक्त, ग्राम सभा के दौरान सभी असत्यापित पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. लाभार्थियों के जनाधार और आधार कार्ड में आवश्यकतानुसार संशोधन भी किए जाएंगे. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी पात्र व्यक्ति को योजनाओं के लाभ से वंचित न रहना पड़े.
ग्राम सभाओं का हो प्रभावी संचालनजिला कलेक्टर ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों और विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित ग्राम सभाओं का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में किसी भी पात्र व्यक्ति की पेंशन गलत तथ्यों के आधार पर निरस्त न हो और अपात्र व्यक्तियों को अनुचित दस्तावेजों के आधार पर लाभ प्राप्त करने से रोका जाए.
सही लोगों को तुरंत मिले उनका लाभ इस विशेष आयोजन के माध्यम से सरकार की पेंशन योजनाओं के लाभ को सही और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. यह कदम न केवल सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करेगा बल्कि पात्र व्यक्तियों के अधिकार सुनिश्चित करने में भी मददगार साबित होगा. इससे ग्रामीण स्तर पर जागरूकता बढ़ेगी.
Tags: Local18, rajasthan, Pension fund, Pension scheme
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 22:29 IST