National
Sandeshkhali violence: 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया शेख शाहजहां का भाई, अब सामने आएगा संदेशखाली का सच | Sheikh Shahjahan’s Brother Sent To CBI Custody Sandeshkhali Violence Truth Come Out

CBI को गुमराह करने का प्रयास
वकील ने अदालत को बताया था कि एजेंसी को 5 जनवरी के हमले में आलमगीर और उसके सहयोगियों मफिजुल मोल्ला और सिराजुल की संलिप्तता के बारे में विशिष्ट सुराग मिले हैं। शनिवार को पूछताछ के दौरान आलमगीर और उसके सहयोगियों ने पूछताछ करने वाले अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने सवालों को टाल दिया या एक ही सवाल के अलग-अलग जवाब दिए।
CBI Action :सीबीआई ने दिया था नोटिस
आखिरकार शनिवार रात करीब 8.30 बजे सीबीआई ने आलमगीर और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। 13 मार्च को सीबीआई ने आलमगीर को नोटिस जारी कर 14 मार्च को निजाम पैलेस कार्यालय में हाजिर होने को कहा था, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया था।