WPL 2025 फाइनल: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला.

Last Updated:March 14, 2025, 14:32 IST
WPL Final: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में खिताब का सूखा खत्म करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी. आइए जानते हैं आप इस मैच का तुत्फ कहां उठा पाएंगे.
WPL 2025: खिताब जीतने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स.
हाइलाइट्स
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच WPL फाइनल 15 मार्च को होगा.मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रात 8 बजे शुरू होगा.फैंस जियोस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
नई दिल्ली. नैट साइवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज के ऑलराउंड खेल के दम पर मुंबई इंडियंस शनिवार को होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में खिताब का सूखा खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी मेग लैनिंग महिला क्रिकेट की सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. वह और उनकी टीम पहला डब्ल्यूपीएल खिताब जीतने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
दिल्ली की तरफ से अभी तक स्पिनर जेस जोनासन और भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इन दोनों ने 11–11 विकेट लिए हैं. जोनासन और शिखा के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली ने राउंड रोबिन के अपने अंतिम मैच में मुंबई की टीम को नौ विकेट पर 123 रन पर रोक दिया था. मुंबई के बल्लेबाजों को इन दोनों से सतर्क रहना होगा. साइवर ब्रंट और मैथ्यूज ने अभी तक गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मुंबई के आक्रमण की मजबूत कड़ी ऑलराउंडर अमेलिया केर है जिन्होंने अभी तक 16 विकेट लिए हैं. बल्लेबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में इस लेग स्पिनर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
मुंबई की तरफ से ऑफ स्पिनर संस्कृति गुप्ता ने भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. भले ही उन्होंने अभी तक केवल चार विकेट लिए हैं लेकिन उनका इकोनॉमी रेट सात से कम है.दिल्ली के लिए बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा (300 रन) की पावर प्ले में बल्लेबाजी महत्वपूर्ण होगी. उनके अलावा दिल्ली की तरफ से लैनिंग ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने अभी तक 263 रन बनाए हैं. युवा बल्लेबाज निक्की प्रसाद में भी मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच WPL 2025 का फाइनल 15 मार्च को मुंबई के प्रतिष्ठित ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाला है. मैच रात 8 बजे शुरू होगा. भारत में फैंस मैच का तुत्फ जियोस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अक्षिता माहेश्वरी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेली मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, कीर्तना बालाकृष्णन, नादिन डी क्लर्क, नताली साइवर-ब्रंट, परुनिका सिसौदिया, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, जी कमलिनी (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सैका इशाक और शबनीम इस्माइल.
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासन, मारिजैन कैप, मिन्नू मणि, एन चरणी, निकी प्रसाद, राधा यादव, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सारा ब्राइस (विकेटकीपर) और टिटास साधु.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 14, 2025, 14:25 IST
homecricket
खिताब जीतने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई से भिड़ंत, कहां देख पाएंगे लाइव?