संजय दत्त ने बर्थडे पर अपने फैंस को दिया खास तोहफा, KD- The Devil फिल्म से दिखाई अपने दमदार फर्स्ट लुक की झलक

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त आज अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच संजय दत्त ने अपने बर्थडे पर फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है. उन्होंने ‘केडी-द डेविल’ फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसके साथ ही खुलासा किया कि मूवी में उनके किरदार का क्या नाम होगा.
संजय दत्त ‘केडी- द डेविल’ में खलनायक के रोल में नजर आएंगे और उनके किरदार का नाम होगा धाक देवा. संजय दत्त ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘शैतान के लोकतंत्र का भगवान धाक देवा ने केडी के विटेंज युद्ध क्षेत्र में कदम रखा है और अब तूफान आने वाला है.’ संजय दत्त के इस धांसू लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं.