Saras Milk Is Costlier By Two Rupees – सरस दूध दो रुपए महंगा

जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी)ने दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें बुधवार शाम की सप्लाई से लागू होंगी। सरस ने गोल्ड, स्टेण्डर्ड दूध और सादा छाछ के मूल्य में 2 रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

सादा छाछ की कीमत भी बढ़ाई
आज शाम की सप्लाई से लागू होंगी बढ़ी दरें
जयपुर।
जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी)ने दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई कीमतें बुधवार शाम की सप्लाई से लागू होंगी। सरस ने गोल्ड, स्टेण्डर्ड दूध और सादा छाछ के मूल्य में 2 रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
जयपुर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक 27 रुपए के स्थान पर 28 रुपए, 1 लीटर पैक 54 रुपए के स्थान पर 56 रुपए तथा 06 लीटर पैक 336 रुपए पर उपलब्ध होगा। वहीं सरस स्टेण्डर्ड दूध का आधा लीटर पैक 24 रुपए के स्थान पर 25 रुपए एवं एक लीटर पैक 48 रुपए के स्थान पर 50 रुपए का पैक 13 रुपए के स्थान पर 14 रुपए प्रति पैक में उपलब्ध होगा। सर्वाधिक बिक्री होने वाले सरस टोण्ड दूध में कोई वृद्धि नहीं की गई है औश्र इसी प्रकार स्किम्ड मिल्क की कीमत भी यथावत रखी गई है।
इससे पूर्व डेयरी ने इसी वर्ष आठ जुलाई को दूध के दामों में दो रुपए की बढ़ोतरी की थी। उस दौरान सरस गोल्ड और सरस टोंड दूध के दाम दो रुपए बढ़ाए गए थे और सरस स्टेण्डर्ड दूध और सादा छाछ में वर्ष 2019 में वृृद्धि की गई थी। जयपुर डेयरी के लागत मूल्य एवं अन्य खर्चो में वृद्धि हो जाने के कारण जयपुर डेयरी पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ रहा है। इन्ही कारणों से दूध की दरों में वृद्धि की गई है।