Rajasthan
Used to cheat on the pretext of gold, police arrested three | सोना का झांसा देकर करते थे ठगी,पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
जयपुरPublished: Mar 09, 2023 08:41:59 pm
जयपुर की सिंधीकैंप पुलिस ने सस्ती दरों पर सोना बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तालिम, मुबिन, मुबारिक भण्डारा, भरतपुरा के रहने वाले हैं। आरोपी सोना बेचने के नाम पर पीतल के बिस्किट थमा कर धोखाधड़ी की वारदात अंजाम देते हैं।
जयपुर की सिंधीकैंप पुलिस ने सस्ती दरों पर सोना बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तालिम, मुबिन, मुबारिक भण्डारा, भरतपुरा के रहने वाले हैं। आरोपी सोना बेचने के नाम पर पीतल के बिस्किट थमा कर धोखाधड़ी की वारदात अंजाम देते हैं।