Scientists made robot like Terminator-2, iron bars will not be able to | वैज्ञानिकों ने बनाया टर्मिनेटर-2 की तरह रोबोट, रोक नहीं पाएंगी लोहे की सलाखें
नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2023 11:10:57 pm
टर्मिनेटर वापस आ गया है। इस बार ‘रील’ लाइफ में नहीं बल्कि रियल लाइफ में। वैज्ञानिकों ने टर्मिनेटर-2 की तरह असल लाइफ में एक छोटा सा रोबोट बना लिया है जो एक कमांड पर खुद को पिघला लेगा और फिर वापस ठोस और मूर्त रूप में साकार कर लेगा।
वॉशिंगटन। टर्मिनेटर वापस आ गया है। इस बार ‘रील’ लाइफ में नहीं बल्कि रियल लाइफ में। वैज्ञानिकों ने टर्मिनेटर-2 की तरह असल लाइफ में एक छोटा सा रोबोट बना लिया है जो एक कमांड पर खुद को पिघला लेगा और फिर वापस ठोस और मूर्त रूप में साकार कर लेगा। इससे यह किसी भी बंद परिसर या सलाखों के पीछे से निकल भी पाएगा या फिर उसमें प्रवेश भी कर पाएगा। साइंस मैग्जीन ने इस रोबोट का एक वीडियो भी ट्वीट किया है। यह रोबोट इस मायने में ‘टर्मिनेटर 2 – जजमेंट डे’ के रोबोट टी-1000 की हूबहू नकल है कि इस रोबोट में आकार बदलने की क्षमताएं हैं। मैग्जीन ‘मैटर’ में प्रकाशित एक शोध में दावा किया गया है।