राजस्थान में झुलसाने वाली भीषण गर्मी, आसमान से बरस रही आग, 10 से अधिक जिलों में रेड अलर्ट जारी

राजस्थान में आसमान से आग बरस रही है. हर दिन गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी से लोगों को आराम नहीं मिल रहा है, राज्य के अधिकांश इलाकों में रात को भी गर्म हवा चल रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी रहने का अलर्ट जारी किया है. वहीं 22, 23 और 24 मई को 10 या उससे ज्यादा जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार को प्रदेश में करीब आधा दर्जन जिलों में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा तापमान शेखावाटी के पिलानी में 47.2 डिग्री रहा. वहीं फतेहपुर में 46.9, चूरू 46.8, डूंगरपुर में 46.2, गंगानगर में 46.2, बाड़मेर में 46 और अलवर में 46 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी गर्मी के प्रकोप के बीच दिन का तापमान 44.9 डिग्री और रात का तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया .मौसम विभाग ने दिन में गर्मी के साथ अब रात में भी सामान्य से बहुत ज्यादा गर्मी रहने की चेतावनी जारी की है.
इस हफ्ते गर्मी से राहत नहींमौसम विभाग की फॉरकेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. आगामी दो दिन राज्य के अधिकांश स्थानों पर हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलेगी. वहीं 23-24 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री दर्ज होने व तीव्र हीटवेव की प्रबल अनुमान है. इसके अलावा आगामी 4-5 दिन राज्य के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान भी औसत से 2-5 डिग्री ज्यादा दर्ज होने की संभावना है.
Tags: Heat Wave, Mausam News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 08:40 IST