
निराला समाज टीम जयपुर।

राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में फर्जी सब इंस्पेक्टर (SI) बनकर ट्रेनिंग करने वाली मोना के घर पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गुरुवार रात सर्च किया। कोर्ट से मिले सर्च वारंट पर फेक SI मोना के किराए के कमरे पर सर्व में 7 लाख रुपए और पुलिस वर्दी सहित डॉक्यूमेंट मिले है।
DCP (नॉर्थ) राशि डूडी डोगरा ने बताया- फर्जी सब इंस्पेकटर बनकर RPA में ट्रेनिंग करने वाली मूली उर्फ मोना बुगलिया को पकड़ा गया था। कोर्ट की ओर से गुरुवार देर शाम उसके शास्त्री नगर के मेजर शौतान सिंह कॉलोनी स्थित किराए के कमरे पर सर्च का वारंट मिला। शास्त्री नगर थाना पुलिस की ओर से सर्च वारंट पर रात को कमरे पर सर्च किया गया। तलाशी में किराए के कमरे में 7 लाख रुपए और पुलिस की वर्दी के साथ कई तरह के डॉक्यूमेंट मिले। पुलिस टीम ने सर्च में मिली सभी चीजों को जब्त कर किया है।
गौरतलब है कि 29 सितंबर 2023 को आरपीए के आरआई रमेश चंद ने मूली उर्फ मोना के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। तब से मोना फरार चल रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि मोना ने मेजर शैतान सिंह कॉलोनी में किराए पर मकान ले रखा था। पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेकर गुरुवार रात को शास्त्री नगर एसएचओ दलबीर फौजदार के नेतृत्व में गठित टीम ने तलाशी ली। मोना फर्जीवाड़े में आरपीए में ट्रेनिंग ले चुकी थी। जो वर्दी लगाकर ज्यादातर समय आरपीए कैंपस में रहती थी। ट्रेनिंग करने वाले थानेदारों को वो पिछले बैच की अभ्यर्थी बताकर ट्रेनिंग करा रही थी। फर्जीवाड़े का जैसे ही खुलासा हुआ तो वह फरार हो गई। आरपीए प्रशासन की तरफ से लापरवाही के संबंध में किसी प्रकार की कार्रवाई नही हुई है।