महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं हैं सेमल के फूल! पीरियड्स से लेकर कमजोरी तक में फायदेमंद – Uttar Pradesh News

Last Updated:January 01, 2026, 13:49 IST
Semal Flower Benefits: सेमल के फूल सेहत और त्वचा दोनों के लिए बेहद फायदेमंद हैं. ये पाचन सुधारते हैं, इम्यूनिटी बढ़ाते हैं, खून साफ करते हैं और मुंहासे, झुर्रियां जैसी त्वचा समस्याओं में मदद करते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, फाइबर और मिनरल्स पाए जाते हैं. इन्हें सब्जी, लड्डू या काढ़े के रूप में लिया जा सकता है. महिलाओं के लिए यह अनियमित पीरियड्स, कमजोरी और लिकोरिया में भी लाभकारी है. डॉक्टर की सलाह के साथ इसका सेवन सुरक्षित है.
Semal Flower Benefits: सेमल के फूल सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं. ये पाचन सुधारने, इम्यूनिटी बढ़ाने, खून साफ करने और त्वचा संबंधी समस्याओं (जैसे मुंहासे, झुर्रियां) को ठीक करने में मदद करते हैं. इसमें फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स पाए जाते हैं. इन्हें सब्जी, लड्डू या काढ़े के रूप में लिया जा सकता है.

डॉक्टर गीतिका शर्मा के अनुसार, सेमल के फूल रक्त शोधन (खून साफ करने) में सहायक हैं. ये शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालते हैं और रक्त संबंधी समस्याओं को ठीक करने में काफी मदद करते हैं. त्वचा की सुंदरता के लिए सेमल के फूल और छाल का फेस पैक मुंहासे, दाग-धब्बे और झुर्रियों में लाभकारी होता है.

त्वचा की सुंदरता के लिए सेमल के फूल और छाल: सेमल की छाल और फूल मुहांसे, दाग-धब्बे और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं. इसकी छाल और फूल के मिश्रण से बना फेस पैक उपयोग करने से आपको इसका फायदा मिल सकता है यह प्रकृति का स्किन केयर के लिए बहुत बढ़िया उपहार है.
Add as Preferred Source on Google

सेमल के फूल पाचन और पेट के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. ये कब्ज, दस्त (डायरिया) और पेट दर्द जैसी समस्याओं में राहत देते हैं. क्योंकि इनमें कसैले गुण होते हैं, जो आंतों को साफ करते हैं. पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं और शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं. जिससे पेट की अंदरूनी अंगों की सफाई होती है और पेट ठीक रहता है. लेकिन इसका सेवन वैद्य की सलाह से ही सीमित मात्रा में करना चाहिए.

सेमल के फूल कमजोरी दूर करने और दर्द से राहत दिलाने में मददगार होते हैं. इसमें पोषक तत्व होते हैं और ये रक्त शोधक (ब्लड प्यूरीफायर) का काम करते हैं. जिससे शरीर की शक्ति बढ़ती है और सूजन कम होती है. इसे दूध के साथ या सब्जी बनाकर खाया जा सकता है. यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने, त्वचा को फायदा पहुंचाने और श्वसन संबंधी समस्याओं में भी लाभकारी है.

सेमल के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, फाइबर, और कई खनिज (मिनरल्स) पाए जाते हैं, जो पाचन सुधारने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, रक्त शुद्ध करने, त्वचा रोगों और कमजोरी को दूर करने में सहायक होते हैं. ये शरीर को शीतलता प्रदान करते हैं और इनमें दर्द निवारक व एंटी-माइक्रोबियल गुण भी होते है. जिससे ये कब्ज, खांसी और मुंहासों जैसी समस्याओं में फायदेमंद होते हैं.

सेमल के फूल की सब्जी महिलाओं के लिए कई मायनों में फायदेमंद मानी जाती है, खासकर लिकोरिया (सफेद पानी), अनियमित पीरियड्स, और कमजोरी जैसी समस्याओं में, क्योंकि इसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं और यह खून को साफ कर सकता है. लेकिन किसी भी औषधीय उपयोग से पहले डॉक्टर की सलाह लेना ज़रूरी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 01, 2026, 11:14 IST
homelifestyle
पाचन से लेकर त्वचा तक, सेमल का फूल हर रोग में लाभकारी, मुंहासे करें दूर



