Entertainment
Shahrukh Khan Thalapathy Vijay will be seen together Jawaan director A | Shahrukh Khan और थलपति विजय एक साथ मचाएंगे गदर, ‘जवान’ डायरेक्टर ने अनाउंस की फिल्म
मुंबईPublished: Nov 14, 2023 12:50:11 pm
Shahrukh Khan -Thalapathy Vijay Upcoming Movie With Atlee: जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने हाल ही में खुलासा किया है कि शाहरुख खान और थलापति विजय एक फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। साथ ही एटली ने फिल्म को लेकर अपडेट भी दिया है।
एक साथ बड़े पर्दे पर आग लगाएंगे Shah Rukh Khan और Thalapathy Vijay
Shahrukh Khan -Thalapathy Vijay Upcoming Movie With Atlee: जवान की सक्सेस के बाद से फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार सुर्खियों में बने हुए हैं। लोग उनकी फिल्मों देखना पसंद करते हैं क्योंकि उनकी फिल्मों में एक्शन से लेकर इमोशन और रोमांस तक सब कुछ देखने को मिलता है। हाल ही में डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान और थलपति विजय की के साथ दो-हीरो वाले अपने प्रोजेक्ट का हिंट देकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।