Rajasthan
Shameful Reader and head constable bribe in Bhatta Basti Police Station Jaipur arrested | शर्मनाक : थाने में बैठकर ले रहे थे रिश्वत, रीडर व हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

Shameful : थाने में बैठकर रिश्वत ले रहे थे। रीडर व हेड कांस्टेबल गिरफ्तार।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार शाम को भट्टा बस्ती थाने के एसएचओ राजेन्द्र खंडेलवाल के रीडर संजय कुमार व हेड कांस्टेबल बुद्धाराम को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी रिश्वत की राशि थाने में ही बैठकर तब वसूल रहे थे, जब डीजीपी उमेश मिश्रा व जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ संदिग्धों व बदमाशों की धरपकड़ के लिए सख्त नाकाबंदी करवा रहे थे। एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि तीन दिन पहले परिवादी ने शिकायत दी, जिसमें बताया कि उसके भाई के खिलाफ भट्टा बस्ती थाने में महिला उत्पीड़न से संबंधित मामला दर्ज है। रीडर संजय व हेड कांस्टेबल बुद्धाराम एसएचओ के नाम से मुकदमे में भाई को बचाने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। एसीबी के एएसपी आहद खान को मामला सौंपा गया। आरोपियों ने सोमवार शाम को परिवादी को रिश्वत की राशि थाने में लेकर बुलाया। परिवादी ने थाने में जाकर आरोपियों को रिश्वत की राशि दी, तभी एसीबी टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया।
गौरतलब है कि परिवादी के भाई के खिलाफ भट्टा बस्ती थाने में बलात्कार का मामला दर्ज है और इस मामले में पुलिस आरोपी को बचाने के लिए रिश्वत ले रही थी। यह भी गौर करने वाली बात है कि भट्टा बस्ती थाना पहले से एसीबी की नजर में है। इस मामले में एसीबी एसएचओ की भूमिका की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें
आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की चेतावनी, गाइडलाइन का पालन न किया तो उठाना पड़ेगा नुकसान
यहां के रहने वाले हैं आरोपी
– रीडर संजय कुमार : बैनाड़ रोड स्थित राजेन्द्र नगर ए – हेड कांस्टेबल बुद्धाराम : जगतपुरा स्थित अशोक वाटिका
यह भी पढ़ें
भाजपा की दूसरी लिस्ट के बाद हंगामा, कार्यकर्ताओं ने जयपुर में फूंका पुतला, राजसमंद में चुनाव सामग्री में लगाई आग