मॉरीशस में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं शहनाज गिल, ‘ऐ उड़ी उड़ी’ गाने पर थिरकती आईं नजर, फैंस बोले- ‘सिड याद आ गए…’
नई दिल्ली. शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह जहां दिखती हैं चहकती हुई ही दिखती हैं. अपने दिलकश अंदाज से वह फैंस का दिल जीत लेती हैं. फिलहाल मॉरीशस में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं. उन्होंने छुट्टियों की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है.
शहनाज गिल इन दिनों वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रिसॉर्ट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस महकती-चहकती नजर आ रही हैं. शहनाज को इस वीडियो में बेहद खुश देखकर फैंस भी काफी खुश हैं और उन पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.
वहीदा रहमान का हीरो, जिसने अपनी ही ऑनस्क्रीन मां से रचाई शादी, पेट पालने के लिए कभी की थी बस कंडक्टर की नौकरी
शहनाज का वायरल वीडियोसामने आए वीडियो में फैंस की चहीती शहनाज फिल्म ‘साथिया’ का गाना ‘ऐ उड़ी उड़ी’ पर थिरकती नजर आ रही हैं. शहनाज मस्ती में पूल के चारों और घूमती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के अंत में शहनाज ने समुन्दर की एक झलक दिखाई है. इस वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन भी दिया: “ऐ उड़ी उड़ी… ऐ ख्वाबों की बुरी. उनकी इस वीडियो पर लोग दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने तो लिखा कि सिड याद आ गए.’