Sports
Shoaib Malik Bangladesh premier league Contract Terminated Over Suspicion Match Fixing | एक ओवर में 3 नो गेंद फेंक फिक्सिंग के घेरे में आए शोएब मलिक, BPL ने कॉन्ट्रैक्ट किया रद्द

नई दिल्लीPublished: Jan 26, 2024 02:27:12 pm
22 जनवरी को मीरपुर में खुलना टाइगर्स (KT) के खिलाफ खेले गए मैच में मालिक ने एक के बाद एक तीन नो गेंद फेंकी। इससे पहले टी20 क्रिकेट के इतिहास में कभी किसी भी स्पिनर ने एक ओवर में तीन नो बॉल नहीं डाली थी। ऐसे में उन्हें शक के दायरे से देखा जाने लगा।
Shoaib Malik Match Fixing BPL: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक अचानक मुसीबत में आ गए हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) खेल रहे मालिक पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। जिसके बाद लीग ने सीजन के बीच में अचानक मालिक का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। हालांकि मालिका का कॉन्ट्रैक्ट क्यों खत्म किया गया है। इसको लेकर फ्रेंचाईजी के मालिकों ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।