Shyam Temple: 1000 किलो फूलों से सजाया जाएगा बाबा श्याम का दरबार, 8 मई को निकलेगी शोभायात्रा, 9 को होगी भजन संध्या

Last Updated:May 03, 2025, 23:12 IST
Shyam Temple: आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए 9 मई को मदार गेट चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा . जिसमें उत्तराखंड के शेखर जयसवाल, वृंदावन की पूनम साध्वी, जयपुर के आयुष सोमानी और अजमेर के विमल गर्ग…और पढ़ें
9 मई को अजमेर के मदार गेट चौराहे पर होगी भजन संध्या
अजमेर. अजमेर में 8 और 9 मई को श्री श्याम प्रेम मंडल के तत्वाधान में 32 वे श्याम वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन की तैयारी अजमेर में जोरों शोरों पर की जा रही है. 8 और 9 मई को वार्षिकोत्सव के तहत शोभा यात्रा निकालने के अलावा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा.
ढोल ताशों के बीच बाबा श्याम करेंगे नगर का भ्रमण मंडल अध्यक्ष कमल गर्ग ने बताया कि 8 मई को शाम 5:00 बजे शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी . बाबा श्याम बैंड बाजे, ढोल -ताशों के बीच नगर का भ्रमण करेंगे. गर्ग ने आगे बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कोलकाता से आए हुए कारीगर श्याम बाबा का रथ तैयार कर रहे हैं . यात्रा में राधा कृष्ण की मोर की झांकी, महाकाल की बारात, तिरुपति बालाजी और शेखावाटी की गैर चंग पार्टी साथ चलेगी .
यात्रा में 251 रंग बिरंगे निशान चलेंगे साथमंडल सचिव दिनेश गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा में 300 महिलाएं और ढाई सौ पुरुष एक जैसी पोशाक में नजर आएंगे . यात्रा के समय 251 रंग बिरंगे निशान भी साथ चलेंगे . शोभायात्रा मदार गेट सुराजकुंड मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी भवन, चूड़ी बाजार, आगरा गेट, खाइलैंड मार्केट व स्टेशन रोड होते हुए वापस मदार गेट पहुंचेगी . शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा .
9 मई को भजन संध्या का होगा आयोजन गर्ग ने बताया कि आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए 9 मई को मदार गेट चौराहे पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा . जिसमें उत्तराखंड के शेखर जयसवाल, वृंदावन की पूनम साध्वी, जयपुर के आयुष सोमानी और अजमेर के विमल गर्ग भजन पेश करेंगे . इस दिन बाबा शाम के दरबार को कोलकाता व बेंगलुरु के 1000 किलो पुष्प से सजाया जाएगा .
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
homefamily-and-welfare
Shyam Temple: 1000 किलो फूलों से सजाया जाएगा बाबा श्याम का दरबार, 8 मई को निकलेगी शोभायात्रा, 9 को होगी भजन संध्या