Silver price crosses 1.25 lakh better than gold in terms of returns but buy silver utensils not jewellery – चांदी सवा लाख के पार, निवेश करना है तो ज्वैलरी नहीं, बर्तन में लगाएं पैसे, खरीदने में सस्ता और बेचने पर ज्यादा दाम

Last Updated:September 02, 2025, 13:45 IST
चांदी की कीमत 1.25 लाख के पार पहुंच गई है. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो गहनों में निवेश न करें. इसके बजाय, बर्तनों में पैसा लगाएं. बर्तन खरीदना सस्ता है और बेचने पर आपको ज्यादा कीमत मिलेगी.
पिछले 5 साल में, सोने और चांदी, दोनों ने बेहतरीन रिटर्न दिए हैं. सोने ने जहां अधिक स्थिर रिटर्न दिखाया है, वहीं चांदी ने उच्च लेकिन अधिक अस्थिर लाभ दिए हैं, जो ईवी और सोलर पैनल जैसे क्षेत्रों में इसकी बढ़ती औद्योगिक मांग के कारण है. उदाहरण के तौर पर, एक रिपोर्ट में सोने ने 14% वार्षिक रिटर्न दिया है, जबकि चांदी ने 16% प्रति वर्ष रिटर्न दिया है.
तो अगर आप ये सोच रहे हैं कि सोने या चांदी, किसमें इंवेस्ट करना ज्यादा फायदेमंद होगा? तो ये सवाल मन में आना लाजमी है. पिछले कुछ समय में चांदी ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है. ऐसे में अगर आप सोने में बड़ा निवेश नहीं करना चाहते हैं तो चांदी में शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन चांदी के गहने खरीदने से बेहतर है कि आप चांदी के बर्तन में निवेश करें.
चांदी के बर्तन में निवेश करने की रणनीति, आभूषणों की तुलना में, मेकिंग चार्ज और रीसेल वैल्यू में अंतर पर आधारित है. जब आप कोई भी चांदी का सामान खरीदते हैं, तो कुल कीमत में धातु का बाजार मूल्य, बनाने के शुल्क (श्रम लागत) और वस्तु एवं सेवा कर (GST) शामिल होते हैं. आभूषण और बर्तन के बीच मुख्य अंतर लेबर चार्ज में होता है.
मेकिंग चार्जेस : चांदी के बर्तन में आमतौर पर बहुत कम या न्यूनतम मेकिंग चार्ज होते हैं, क्योंकि निर्माण प्रक्रिया कम जटिल होती है. वहीं चांदी के गहनों में काफी अधिक होते हैं. क्योंकि इनकी डिजाइनिंग अक्सर जटिल और नाजुक कारीगरी को दिखाते हैं. ज्वेलरी के मेकिंग चार्जेस कुल मूल्य का 10% से 30% तक हो सकते हैं.
रीसेल वैल्यू : जब आप बर्तन बेचते हैं, तो बर्तन का मूल्य लगभग पूरी तरह से चांदी के वजन और शुद्धता पर आधारित होता है. आपको चांदी के वर्तमान बाजार दर के बहुत करीब कीमत मिलती है, जिसमें खरीदार द्वारा एक छोटा सा कटौती शामिल होती है. लेकिन चांदी के गहनों के रीसेल पर, आप आमतौर पर पूरा मेकिंग चार्ज खो देते हैं. खरीदार का प्रस्ताव केवल कच्ची चांदी के मूल्य पर आधारित होगा, जिससे आपके प्रारंभिक निवेश का बहुत बड़ा नुकसान होता है.
एक साधारण 100 ग्राम का चांदी का बर्तन जिसकी कीमत ₹13,000 (₹126/ग्राम) है, उसकी बनाने की लागत केवल ₹400 हो सकती है. इसकी पुनर्विक्रय मूल्य वर्तमान बाजार दर के करीब होगी. एक जटिल 100 ग्राम का चांदी का हार जिसकी कीमत ₹16,000 है, उसकी बनाने की लागत ₹3,000 हो सकती है. इसकी पुनर्विक्रय मूल्य में यह ₹3,000 शामिल नहीं होगी और केवल चांदी के वजन पर आधारित होगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
September 02, 2025, 13:45 IST
homebusiness
चांदी सवा लाख के पार! निवेश करना है तो ज्वैलरी नहीं, बर्तन में लगाएं पैसे