Banshidhar Kumawat became Rajendra Singh Gudha special assistant was nabbed by acb in 4 lakh bribe case cgpg

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार (Chief Minister Ashok Gehlot) ने कुछ समय पहले अपने मंत्रीमंडल में बड़ा फेरबदल किया था. अब करीब डेढ़ महीने बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव बंशीधर कुमावत (Banshidhar Kumawat) को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha Minister) का स्पेशल असिस्टेंट नियुक्त किया गया है. बता दें कि ये वही बंशीधर कुमावत हैं जिन्हें करीब दो सालल पहले एसीबी ने एक दलाल के जरिए 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बंशीधर कुमावत को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का विशिष्ट सहायक नियुक्त किया गया है. इस पोस्टिंग के बाद अब प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था. रिश्वत के मामले में गिरफ्तार अफसर को मंत्री का विशिष्ट सहायक नियुक्त करने पर अब कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे गंभीर मामलों में फंसे अफसरों को ऐसी अहम पोस्टिंग नहीं दी जाती थी.
एसीबी ने की थी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि 2019 में बंशीधर कुमावत खान विभाग में संयुक्त सचिव थे. इस दौरान एसीबी ने चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए उन्हें रंगे हाथों ट्रैप किया था. इस केस के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. एक साल बाद यानी 2020 में उन्हें बहाल कर दिया गया था. 2021 में उन्हें अल्पंख्संख्यक विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था.
एसीबी को मिले थे कई अहम दस्तावेज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंशीधर कुमावत पर कार्रवाई के दौरान एसीबी ने उनकी घर की तलाशी ली थी. इस दौरान जमीन में इन्वेस्टमेंट के दस्तावेज अधिकारियों के हाथ लगे थे. कुमावत के घर से एसीबी को प्लॉट, दुकान और जमीन के कागजात मिले थे. जयपुर और अजमेर में जमीन, मकान और पत्नी के नाम कुछ जमीन और दुकान के दस्तावेज जब्त किए गए थे.
ये भी पढ़ें: 5 दिशाओं से पटरी पर आएगी ट्रेन, ऊपर मालगाड़ी, कुछ ऐसा होगा एशिया का पहला फ्लाइंग जंक्शन
बंशीधर कुमावत 2008 से 2013 के बीच ससंदीय सचिव ब्रहृदेव कुमावत के दो बार विशिष्ट सहायक रहे थे. फिर जेडीए में 6 महीने डिप्टी कमिश्नर भी रहे. इसके बाद दोबारा ससंदीय सचिव के विशिष्ट सहायक के पद उनकी नियुक्ति हुई थी.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news