Rajasthan
Weather forecast regarding rain in Rajasthan of May Month | Weather Forecast : मई में सामान्य से अधिक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
जयपुरPublished: Apr 28, 2023 08:48:17 pm
Weather Forecast : राजस्थान में इस बार मई महीने में गर्मी असर नहीं दिखाएगी। मई में दो सप्ताह आंधी-बारिश का दौर रहेगा। ऐमे में मई महीने में बारिश समान्य से अधिक होगी।
Weather forecast : जयपुर। राजस्थान में इस बार मई महीने में गर्मी असर नहीं दिखाएगी। मई में दो सप्ताह आंधी-बारिश का दौर रहेगा। ऐमे में मई महीने में बारिश समान्य से अधिक होगी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान में मई महीने का आउटलुक जारी किया है। इसके तहत राजस्थान में मई माह के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 2-5 डिग्री सेल्सियस कम और औसत से कम हीट वेव होने की भी संभावना है।