Premanand Maharaj Virat Kohli: कमबैक, परिवार और शांति… वो तीन कारण क्यों प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली

Last Updated:February 26, 2025, 08:53 IST
Premanand Maharaj Virat Kohli Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जनवरी 2025 में अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ वृंदावन धाम स्थित प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे थे…और पढ़ें
Premanand Maharaj Virat Kohli: प्रेमानंद महाराज और विराट कोहली
हाइलाइट्स
प्रेमानंद महाराज को अपना गुरु मान चुके हैं विराट-अनुष्कावृंदावन स्थित आश्रम में मुलाकात करने जाते हैं विराट कोहलीशांति, सफलता और परिवार पर फोकस कर रहा है कपल
नई दिल्ली: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों अपने-अपने क्षेत्र की नामी-गिरामी हस्ती है. कोहली क्रिकेट के शिखर पर हैं तो अनुष्का बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार है. पति-पत्नी अपनी विनम्र जीवनशैली के लिए भी पहचाने जाते हैं. बीते कुछ साल से यह कपल आध्यात्मिकता की शरण में जा चुका है. दोनों सपरिवार वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
बीते दिनों जब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने शतक ठोका तो प्रेमानंद महाराज का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहने के बाद इस साल की शुरुआत में विराट ने महाराज से मुलाकात की और अगली ही सीरीज में वह शतक ठोक चुके हैं. ऐसे में चलिए आपको दोनों के बीच कनेक्शन के बारे में बताते हैं और उन तीन कारणों को जानने की कोशिश करते हैं कि क्यों विराट कोहली प्रेमानंद महाराज को अपना गुरु मान चुके हैं.
IND vs PAK: इस लापरवाही से आउट हो जाते विराट कोहली! पाकिस्तान ने नहीं की अपील, वरना चूक जाते सेंचुरी
आध्यात्मिक मार्गदर्शन और आंतरिक शांति- विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने बिजी शेड्यूल और हाई प्रेशर वाली लाइफ स्टाइल के बीच आध्यात्मिक ज्ञान और आंतरिक शांति की तलाश करते हैं. उनका मानना है कि प्रेमानंद महाराज की शिक्षाएं उनके व्यक्तिगत और प्रोफेशनल सवालों को स्पष्टता देती हैं.
IND vs PAK: खुशी से उछलने लगीं पाकिस्तानी लड़कियां, विराट कोहली ने इस्लामाबाद में ‘दिवाली’ मनवा दी
सफलता और परिवार के लिए आशीर्वाद मांगना- यह कपल अपने और अपने पूरे परिवार की भलाई और करियर में ऊंचाई के लिए आशीर्वाद मांगने जाता है. आध्यात्मिकता उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और वे इन यात्राओं को जमीन से जुड़े रहने और उच्च ऊर्जाओं से जुड़े रहने के एक तरीके के रूप में देखते हैं.
आस्था और भक्ति को मजबूत करना- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आध्यात्मिकता और भक्ति की ओर गहरा झुकाव रखते हैं. खास तौर पर अनुष्का ने “प्रेम-भक्ति” (दिव्य प्रेम) चाहने की बात कही है और महाराज ने उनकी सांसारिक उपलब्धियों के बावजूद उनके विश्वास की सराहना की. इस पावर कपल का जीवन भौतिक सफलता और आध्यात्मिक पूर्ति के बीच संतुलन को दर्शाती हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 08:53 IST
homecricket
कमबैक, परिवार और… वो तीन कारण क्यों प्रेमानंद महाराज के भक्त बने विराट कोहली