Some had dreams marriage and waiting for the wedding procession | किसी ने शादी के बुन रखे थे सपने तो कोई कर रही थी बारात का इंतजार, सच्चाई सामने आई तो पैरों से खिसक गई जमीन
जयपुरPublished: May 10, 2023 01:02:07 pm
Rajasthan Latest News: कोई उसके साथ शादी के सपने बुन रही थी तो किसी ने मन ही मन में अपना पति ही मान लिया था। उसके साथ कई बार संबंध भी बनाए और दिलासा देता रहा कि वह जल्द उसके साथ शादी करेगा
Rajasthan Latest News
Rajasthan Latest News: कोई उसके साथ शादी के सपने बुन रही थी तो किसी ने मन ही मन में अपना पति ही मान लिया था। जल्द सगाई के सपने देख रहीं युवतियों को पुलिस ने फोन कर जालसाज की सच्चाई बताई तो उनके पैरों की जमीन खिसक गई। खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहीं युवतियों ने सांगानेर पुलिस को बताया कि किस तरह आरोपी ने उनके साथ धोखाधड़ी की और उनका जीवन तबाह कर दिया। हालांकि पुलिस ने जब युवतियों से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कहा तो उन्होंने समाज में बदनामी के डर से मना कर दिया। हैरानी की बात यह है कि तीस से ज्यादा युवतियों से संबंध बना चुके आरोपी के खिलाफ अब तक युवतियां सामने नहीं आ रही हैं।